देहरादून: लोगों की जान को ताक पर रख कर बाईक स्टंट करने वाले, तेज होर्न और प्रेशर हॉर्न से ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ आम जनता को परेशान करने वालों एवं मॉडिफाईड साइलेंसर का गाड़ी में प्रयोग कर शोर-शराबा करने वालों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड के निर्देशन में पूरे प्रदेश में दिनांक 25 जून, 2018 से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अन्तर्गत दिनांक 25 जून, 2018 से 05 जुलाई, 2018 तक 10 दिन प्रदेश भर में प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वाले 1726 वाहनों का चालान एवं 70 वाहनों को सीज किया गया। मॉडिफाईड साइलेंसर के प्रयोग करने वाले 514 वाहनों का चालान एवं 30 वाहनों को सीज किया गया। स्टंट बाईक करने वाले 84 दुपहिया वाहनों का चालान एवं 17 वाहनों को सीज किया गया।