18.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तराखंड पुलिस के 8 जवानों ने माउंट एवरेस्ट फतेह कर बनाया रिकार्ड

उत्तराखंड

देहरादून: माउंट एवरेस्ट फतह करने निकले उत्तराखंड पुलिस के 15 सदस्यीय दल के 11 सदस्यों के दूसरे ग्रुप के 4 सदस्यों- श्री नवनीत भुल्लर, उप सेनानायक एसडीआरएफ, संजय उप्रेती, निरीक्षक, रवि चैहान, फयरमैन और आरक्षी वीरेंद्र काला में से 3 सदस्यों ने आज 21 मई सुबह 08.00 बजे विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट (29028 फुट) को सफलतापूर्वक आरोहण कर लिया है।

श्री नवनीत भुल्लर को 8300 मीटर (27230.97 फुट) चढ़ाई पूर्ण करने के बाद ऑक्सीजन रेगूलेटर में तकनीकी समस्या आने के कारण वापस लौटना पड़ा।

इससे पूर्व कल दिनांक 20 मई 2018 रविवार को प्रथम ग्रुप के 5 सदस्यों- आरक्षी मनोज जोशी, विजेंद्र कुड़ियाल, सूर्यकांत उनियाल, फायरमैन प्रवीण सिंह, और योगेश रावत ने माउंट एवरेस्ट को सफलतापूर्वक आरोहण किया।

श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ने बताया कि श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ के नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस का 15 सदस्यीय दल 29 मार्च को श्री त्रिवेंद्र रावत, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड ने माउंट एवरेस्ट आरोहण करने के लिए देहरादून से फ्लैगऑफ किया था।

इस माउंट एवरेस्ट समिट में उत्तराखंड पुलिस की विभिन्न इकाईयों (पीएसी,नागरिक पुलिस एवं फायरसर्विस) के कुल 8 जवान विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट (29028 फुट) को सफलतापूर्वक आरोहण करने में सफल रहे।

21 मई, 2018 का माउंट एवरेस्ट आरोहण करने वाले सदस्यों का विवरण निम्नवतः है।

  1. श्री संजय उप्रेती निरीक्षक पीएसी, वर्ष 2002 में उपनिरीक्षक पद पर भर्ती हुए तथा वर्ष 2015 में निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए। वर्तमान में एसडीआरएफ में नियुक्त हैं।
  2. श्री रवि चैहान,लीडिंग फयरमैन, वर्ष 2007 में फयरमैन पद पर भर्ती हुए तथा वर्तमान में एसडीआरएफ में नियुक्त हैं।
  3. श्री वीरेंद्र काला, आरक्षी नागरिक पुलिस, वर्ष 2007 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए तथा वर्तमान में एसडीआरएफ में नियुक्त हैं।

20 मई, 2018 का माउंट एवरेस्ट आरोहण करने वाले सदस्यों का विवरण निम्नवतः है।

  1. श्री मनोज जोशी, आरक्षी नागरिक पुलिस, वर्ष 2002 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए तथा वर्तमान में एसडीआरएफ में नियुक्त हैं।
  2. श्री विजेंद्र कुड़ियाल, आरक्षी नागरिक पुलिस, वर्ष 2002 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए तथा वर्तमान में एसडीआरएफ में नियुक्त हैं।
  3. श्री प्रवीण सिंह, फायरमैन, वर्ष 2012 में फयरमैन पद पर भर्ती हुए तथा वर्तमान में एसडीआरएफ में नियुक्त हैं।
  4. श्री योगेश रावत, फायरमैन, वर्ष 2012 में फयरमैन पद पर भर्ती हुए तथा वर्तमान में एसडीआरएफ में नियुक्त हैं।
  5. श्री सूर्यकांत उनियाल, आरक्षी नागरिक पुलिस, वर्ष 2001 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए तथा वर्तमान में एसडीआरएफ में नियुक्त हैं।

इस माउंट एवरेस्ट समिट दल के तीन सदस्य ऐसे रहे जिनके द्वारा पर्वतारोहण हेतु प्रस्थान किया तरन्तु कुछ तकनीकी कारणों से उन्हे रास्ते से ही लौटना पड़ा 1. श्री नवनीत सिंह भुल्लर, अपर पुलिस अधीक्षक/उपसेनानायक, एसडीआरएफ, 2. श्री रोशन कोठारी, लीडिंग फायरमैन एवं 3. श्री सुशील कुमार, आरक्षी नागरिक पुलिस (वर्तमान नियुक्ति एसडीआरएफ)।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More