देहरादून: प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेले तथा युवा कल्याण मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार दिनेश धनै दिनांक: 8 जून, 2015(सोमवार) को अपराह्न 3.00 बजे देहरादून से प्रस्थान कर सांय 7.00 बजे पौड़ी गढ़वाल पहुचेंगे।
वहाॅं पर अपर बाजार, रामलीला ग्राउण्ड में ग्रीष्मोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर, रात्रि विश्राम सर्किट हाउस पौड़ी में करेंगे। 9 जून, 2015(मंगलवार) को पूर्वाह्न 11.00 बजे विकास भवन सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में प्रतिभाग कर, अपराह्न 3.00 बजे पौड़ी से प्रस्थान कर सांय 5.00 बजे नई टिहरी पहुचेंगे। रात्रि विश्राम नई टिहरी(आवास) में करेंगे। 10 जून, 2015(बुधवार) को जाखणीधार क्षेत्र में जनसम्पर्क/भ्रमण करेंगे। रात्रि विश्राम नई टिहरी(आवास) में करेंगे। 11 जून, 2015(गुरूवार) को भूनाबागी, चम्बा, टिहरी में केनरा बैंक की शाखा की शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 12 जून, 2015(शुक्रवार) को पूर्वाह्न 9.00 बजे नई टिहरी से प्रस्थान कर 11.00 बजे ऋषिकेश पहुचेंगे। वहाॅं पर ऋषिकेश(निकट आई.एस.बी.टी.) में हिमालयन संग्रहालय का शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग कर, वापसी देहरादून करेंगे। आगे का कार्यक्रम मा0 मंत्री जी की सुविधानुसार बाद में जारी किया जायेगा।