देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को बीजापुर हाउस में राष्ट्रीय स्तरीय उत्तराखण्ड सुर-ताल संग्राम लोकभाषा गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी पर आधारित गीत-नृत्य प्रतियोगिता के ग्रेन्ड फिनाले के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। जिसमें गायन में विजेता अमित खरे, कैलाश कुमार, साक्षी डोभाल, नृत्य में विजेता अभिलाषा मेर, रूचि धीमान, अनिल कुमार आदि थे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने विजेताओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर के0 आर0 म्यूजिक एवं पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था की प्रबन्धक निदेशक लोक गायिका कल्पना चैहान को भी सम्मानित किया गया ।
संस्कृति निदेशक बीना भटट, राजेन्द्र चैहान, विकास शाह, पुष्पा नेगी, चन्द्रवीर गायत्री, आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
2 comments