लखनऊ: आज यहां उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती जरीना उस्मानी से उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी कैन्त्यूरा ने मुलाकात की।
भेंट वार्ता के समय उत्तराखण्ड महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री प्रभावती गोैड़ एवं सुश्री अमिता लोहनी तथा उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री सुमन यादव एवं श्रीमती जानकी पाल एवं आयोग के सदस्यगण श्रीमती अशोक पाण्डेय, श्रीमती माला द्विवेदी, श्रीमती शीला सिंह, श्रीमती इन्द्रासना त्रिपाठी, श्रीमती अरूणा त्रिवेदी उपस्थित रहीं। भेंट वार्ता के उपरान्त उन्होंने आयोग कार्यालय का भ्रमण किया तथा आयोग द्वारा अपनायी जा रही कार्य प्रणाली की जानकारी ली।
इस अवसर पर उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती जरीना उस्मानी द्वारा उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिलाओं के कल्याणार्थ चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे-एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर, प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को आयोजित महिला जन सुनवाई दिवस आदि कार्यक्रमों के साथ ही आयोग द्वारा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर की जाने वाले कार्यवाही की प्रणाली पर विस्तार से बताया गया।
उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग के पदाधिकारियों द्वारा उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की कार्य-प्रणाली की सराहना की गयी तथा भविष्य में महिला उत्पीड़न की रोकथाम हेतु दोनों आयोगों द्वारा मिल-जुलकर कार्य करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर आयोग की सदस्य सचिव श्रीमती अनीता वर्मा सिंह द्वारा बताया गया कि कई प्रकरणों में पक्षकार दोनों राज्यों से संबंधित होने के कारण उन प्रकरणों पर परस्पर सहमति से शीघ्र निस्तारण कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित वुमन पावर लाइन 1090 का भी आयोग के सदस्यों के साथ भ्रमण कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी।