15.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तराखण्ड राज्य मे पहली बार बरामद की गई लगभग 2.5 करोड़ की चरस, अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह दो सदस्य गिरफ्तार

उत्तराखंड

देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के अन्र्तगत श्री कैलाश चन्द्र पवांर, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि नेपाल से भारी मात्रा में चरस को बहराईच, उ0प्र0 से उत्तराखण्ड एवं सहारनपुर में सप्लाई किया जाना है। मुखबिर द्वारा बताया गया कि एक सफेद बुलेरों पर भारी मात्रा में चरस छिपाकर रखी गयी है। जिस पर सुश्री पी0 रेणुका देवी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 द्वारा तत्काल श्री कैलाश पवांर, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 के नेतृत्व में एक एस0टी0एफ0 टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में लगातार निगरानी की गई।
मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 18-12-2016 को एस0टी0एफ0 टीम द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्रान्तर्गत आई0आई0पी0 के पास, हरिद्वार रोड़, देहरादून में उक्त संदिग्ध वाहन संख्या यू0पी0 40 यू 8503 को रोककर उसकी तलाशी की गई। तलाशी के दौरान पाया गया कि अभियुक्तों ने उक्त बुलेरों की Original टंकी के साथ अन्य डुप्लीकेट टंकी को भी फिट कर रखा था। वाहन में डीजल की सप्लाई डुप्लीकेट टंकी से की गई थी तथा Original टंकी में भारी मात्रा में चरस छिपा कर रखी गई थी। मौके पर अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के 02 अभियुक्त 01) राम भुल्लन पुत्र मुल्हे निवासी ग्राम- पथार कला पोस्ट- ललुही शिवपुर, थाना-खरीघाट जिला बहराईच 02) पृथ्वी राज पुत्र शिव बालक यादव ग्राम- नकहा पोस्ट- बरदहा बाजार, तहसील- ननपारा, जिला बहराईच को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में 50 किलो0 चरस बरामद की गई। उक्त बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 2.5 करोड़ (दो करोड़ पचास लाख रुपये) रुपये है।
पूछताछ पर अभियुक्त राम भुल्लन निवासी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह लल्ली देवी प्राथमिक विद्यालय, केसरगंज बहराईच में अध्यापक के पद पर कार्यरत है। उसे उक्त बरामद चरस को नेपाल से लाकर उत्तराखण्ड एवं सहारनपुर, उ0प्र0 में सप्लाई किया जाना था। चरस की सप्लाई में लिप्त अन्य व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 11.12.2016 को देहरादून में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा नशा एवं भ्रष्टाचार के विरूद्ध मेगा मैराथन का आयोजन किया गया था, जिसके क्रम मंे एस0टी0एफ0 द्वारा अपने अभियानों में दिनांक 16.11.2016 को 03 किलो 400 ग्राम, दिनांक 04.12.2016 को 14 किग्रा0, दिनांक 12.12.2016 को 15 किलो0 200 ग्राम व दिनांक 16.12.2016 को 01 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की गई। इस प्रकार एस0टी0एफ0 द्वारा दो माह में कुल 84 किलो0 चरस बरामद की गई।
उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना से लेकर पहली बार राज्य में एस0टी0एफ0 के द्वारा इनती बड़ी मात्रा में चरस खेप बरामद की गई है।
उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय एवं श्री संजय गुन्ज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 द्वारा एस0टी0एफ0 टीम को क्रमशः 20,000/- एवं 10,000/- का पुरस्कार राशि प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है।
एस0टी0एफ0 टीमः- पुलिस उपाधीक्षक श्री कैलाश पवांर, निरीक्षक तुषार बोरा, उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह, आरक्षी बृजेन्द्र चैहान, आरक्षी संदेश यादव, आरक्षी विरेन्द्र नौटियाल, आरक्षी महेन्द्र सिंह नेगी, आरक्षी कैलाश नयाल, आरक्षी हेमन्त पुरी, आरक्षी मोहन असवाल, आरक्षी कादर खान, आरक्षी सन्दीप वर्मा,आरक्षी दीपक चन्दोला, आरक्षी चालक शंकर सिंह नेगी, आरक्षी चालक गोविन्द नेगी।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More