कथक नृत्यांगना एवं फिल्म निर्मात्री आरुषि निशंक को प्रसिद्ध पत्रिका फोर्ब्स मिडिल ईस्ट में उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए स्थान मिला है। यह पहला मौका है, जब इस पत्रिका में उत्तराखंड की किसी महिला शख्सियत को स्थान मिला है। पत्रिका ने अरुषि को महिला सशक्तिकरण और समाजसेवा के लिए एक उदाहरण के रूप में पेश किया है।
अपने गर्ल्स पावर परिशिष्ट के अंदर फोर्ब्स ने अरुषि निशंक की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आईडब्ल्यूईपी इंटरनेशनल वूमन प्रोग्राम की सराहना करते हुए लिखा है कि समाज में ऐसे आयोजन के लिए उनकी पहल सराहनीय है।
अरुषि को देश-विदेश में कई सम्मान मिल चुके हैं। बता दें कि अरुषि प्रसिद्ध कथक गुरु बिरजू महाराज की शिष्या हैं। वह केंद्र सरकार की नमामि गंगे की प्रमोटर हैं। इसके अलावा स्पर्श गंगा अभियान की संयोजक भी हैं।