देहरादून: सीएम हरीश रावत ने ऑफिसर्स क्लब यमुना कॉलोनी में उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के 16 वें वार्षिक महाधिवेशन का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पावर सेक्टर उत्तराखण्ड का प्रोमिसिंग सेक्टर है। पिछले दो तीन वर्षों में इस क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है। लगभग 23-24 घंटे बिजली दी जा रही है। लाईन लॉस कम करने की और सम्भावना है। लाईन लॉस कम करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने विभागीय प्रमोशन की प्रक्रिया में तेजी लाने व बिजली विभाग में सुधार लाने पर प्राप्त अतिरिक्त आय का कुछ भाग कार्मिकों के साथ साझा करने के भी निर्देश दिए।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव डा.उमाकांत पंवार, यूपीसीएल के एमडी एसएस यादव, पिट्कुल के एमडी एसएन वर्मा, एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।