नौगांव/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को विकास खण्ड नौगांव के कण्डारी में राजकीय इण्टर कालेज का उद्घाटन तथा श्री रघुनाथ मेले का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कण्डारी-साजबाग मोटर का विस्तारीकरण, चामी- सिंगंुणी ,गातू एंव खिर्मू- जांदणु मोटर का डामरीकरण, इण्टर कालेज कण्डारी के 6 कक्षा- कक्ष निर्माण, कन्या जूनियर हाई स्कूल बिजारी, जू0हा0 सकूल गढ़ खाटल का उच्चीकरण, राजकीय इण्टर कालेज डामटा में 4 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, ओडगांव लिफ्ट सिंचाइ्र्र्र योजना की स्वीकृति, मोरी,- नैटवाड़- सांकरी मोटर मार्ग का डामरीकरण, पुरोला, ओसला एंव मेारी में हैलीपैड निर्माण, कुंआ – कफनौल मोटर मार्ग में 2 किमी0 रोड़ का विस्तारीकरण, तालुका में लघु झील निर्माण, पुरोला, इसाली – ऐठाली बाढ़ सुरक्षा कार्य, आराकोट में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण, वर्नीगाड़ में स्टील गार्डर पुल का निर्माण, कण्डारी में श्री रघुनाथ मंदिर स्थल के चारदीवारी का निर्माण की स्वीकृति। वर्नीगाड में खाद्यान्न गोदाम का निर्माण एंव सचल दल की स्वीकृति, सिंगुणी में आंगनबाड़ी केन्द्र तथा कण्डारी गांव के लिए 20 विजली पोल लगाने की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने स्कूल की छात्राओं को साईकिल क्रय के लिये तीन-तीन हजार की धनराशि भी वितरित की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यमुना घाटी में विकास की अपार संभावनाएं है। उत्तराखण्ड को माडल के रूप में आगे बढ़ाने में यमुना घाटी और चम्पावत जिले का बड़ा योगदान है। मुख्यमंत्री ने नई खेती को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि पारम्परिक खेती में नई तकनीक का समावेश कर नयी जानकारी को के उपयोग को तरक्की का आधार बनाये। उन्होंने कहा कि चैलाई, राजमा, अनारदाना, कुट्टू मंडुवा, आदि फसल आजीविका का अच्छा स्रोत बन सकती हेै। उन्होंने कहा कि आगंनबाड़ी केन्द्रों से 2 किलो मंडुवा, एक किलो काले भट्ट देना प्रारम्भ कर दिया गया है। 60 साल से उपर की आयु की वृद्ध महिलाओं को उनके घर तक भोजन सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने यह बात भी दोहराई है कि पुलिस मैस में एक मंडुवे की रोटी तथा झंगोरे की खीर देने का सुझाव दिया गया है। किसान इन फसलों का अच्छा उत्पादन करते हैे तो आने वाले वर्षो में उन्हें इसके अच्छे दाम मिलने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि मंडुवे एंव रामदाने की फसल को पैदा करने पर सरकार उन कास्तकारों को बोनस देगी। मुख्यमंत्री ने गाड गदेरों में माल्टा व बड़ा नीबू के फलदार पेड़ो को लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। कण्डारी गांव के आसपास क्षेत्र में कई एंेसे क्षेत्र(धारे) है जहां अखरोट के पेड़ लगाये जा सकते है । इस पर उन्होंने यह भी कहा कि तीन साल बाद प्रत्येक पेड़ पर 400 रूपये बोनस सरकार देगी। दुग्ध उत्पादन में जनपद पिछड़ा है । चैडे पत्ती के पौेघे उगाकर दुग्ध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। राज्य सरकार दुग्ध उत्पादक समितियों को प्रति लीटर 4 रूपये का बोनस दे रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि गरीबी से छुटकारा पाना है तो खेती, शिक्षा, एंव हस्तकला पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि शिल्पकार विलुप्त होते जा रहे हेैं। इसे रोकने के लिए सरकार लोहार, बढ़ई, लकड़ी तराशने एंव पत्थर तोड़ने वाले व्यक्तियों को एक हजार रूपए पंेशन देने जा रही है। जागर लगाने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग को पेंशन तथा उनके बच्चों को छात्र वृत्ति देने की भी तैयारी की जा रही है। उन्होंने पानी की समस्या वाले गांवों के ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे चाल- खाल तेैयार करें सरकार उनको वाटर बोनस देगी। इसके अलावा उन्होंने दस्तकारी को फिर जिदां करने की बात कही। शिक्षा के क्षेत्र में आ रही गिरावट पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उन्होने इसके लिये शिक्षकों के साथ- साथ अभिभावकों को भी ध्यान देने को कहा। उच्च शिक्षण संस्थाओं में यदि पहाड़ का बच्चा पढेगा या चयन होता है तो सरकार उसे वजीफा देगी। उन्होंने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि 65 साल से अधिक आयु के वृद्धों के लिए सरकारी बसों में अब किराया नहीं देना होगा। मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के अधीन 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गोे को तीर्थ यात्रा कराई जा रही है, तथा किसानों को पेंशन सुविधाओं से भी आच्दादित किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधाय पुरोला मालचंद, अध्यक्ष जिला पंचायत जसोदा राणा, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रभावती गौड़, पूर्व विधायक केदार सिह रावत, राजेश जुवांठा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चैहान, अन्य पिछड़ा आयोग उपाध्यक्ष चमन सिंह चैहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, मंदिर समिति के अध्यक्ष श्यामलाल गौड़, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सकल चन्द रावत ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख नौगांव रचना बहुगुणा, जिलाधिकारी इन्दुधर बौड़ाई, मुख्य विकास अधिकारी जी0एस0 रावत, उपजिलाधिकारी आरके0 पाण्डेय, के0के0सिंह, प्रधान कण्डारी सुनील कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे।