देहरादून: वित्त, उच्च शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डाॅ. इन्दिरा हृदयेश ने बुद्धवार को विधान सभा स्थित कार्यालय में बी.एड कालेज में प्रवेश के सम्बन्ध में शासन के उच्च अधिकारियों एवं बी.एड कालेजों के सदस्यों के साथ बैठक की।
बैठक में वित्त एवं उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. हृदयेश ने कहा कि बी.एड कालेजों ने जिन छात्रों को राज्य कोटे की रिक्त रह गई सीटों के सापेक्ष मैनेजमेंट कोटे से प्रवेश दिया गया है, उन छात्रों के हितों के दृष्टिगत उन्हें परीक्षा में बैठने हेतु समिति से अनुरोध किया जायेगा। उन्होंने शीघ्र ही समिति की बैठक आयोजित कराने के निर्देश बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि बैठक में समिति का जो निर्णय हो तद्नुसार ही कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि सोमवार 13 अप्रैल को समिति की बैठक होनी है, जिसकी अध्यक्षता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. हृदयेश ने बैठक में आये बी.एड कालेजों के सदस्यों को नियमानुसार अपने संस्थानों के कागज व प्रपत्रों को ठीक करवाने के साथ ही कानूनी प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिये। उन्होंने बी.एड कालेज के सदस्यों को नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया अपनाने के साथ ही आरक्षित सीटों को उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार भरने के निर्देश दिये। बैठक में मंत्री ने कहा कि सरकार भी किसी नियम से बाहर नहीं जा सकती है, अन्यथा नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया न अपनाने पर संस्थानों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कालेज प्रशासन के सदस्यों को एन.सी.टी. (National Council of Teacher Education) के मानकों के अनुसार कार्य करने की हिदायत भी बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि बी.एड की परीक्षा शीघ्र कराने के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों के सम्बन्ध में उच्च शिक्षा मंत्री ने बी.एड कालेज के सदस्यों को 13 अप्रैल की बैठक में अपना पक्ष रखने से पूर्व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के निर्देश दिये, ताकि समिति के समक्ष प्रबल तरीके से बी.एड कालेज प्रशासन की बात रखी जा सके एवं बी.एड कालेज में अध्ययनरत छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न हो।
बैठक में मुक्त विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. सुभाष धूलिया, प्रमुख सचिव न्याय, सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा आर. के. सुधांशु, अपर सचिव उच्च शिक्षा श्रीधर बाबू अद्दांकी सहित शासन के अधिकारी एवं बी.एड कालेजों के सदस्य उपस्थित थे।