देहरादून: प्रदेश के आवास एवं शहरी विकास, राजीव गांधी शहरी आवास योजना, पशुपालन, मत्स्य पालन, चारा एवं चारागाह विकास, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड एवं कारागार मंत्री उत्तराखण्ड सरकार प्रीतम सिंह पंवार ने आज विधानसभा स्थित सभागार में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत गढ़वाल मण्डल के जनपद उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग एवं टिहरी गढ़वाल तथा कुमाऊॅं मण्डल के जनपद पिथौरागढ,़ अल्मोड़ा एवं चम्पावत हेतु वृहत्त बहुआयामी योजना के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से जुड़े हुए अधिकारियों से कहा कि उत्तरकाशी के नौगांव, चिन्यालीसौड़ और डूण्डा विकासखण्ड और टिहरी के चम्बा और थत्यूड़ विकासखण्ड तथा रूद्रप्रयाग के जखौली विकासखण्ड, जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला और चम्पावत के बाराकोट तथा अल्मोड़ के द्वाराहाट विकासखण्ड में जहाॅं पिछड़ी जाति के व्यक्ति निवास करते हैं। वहाॅं के लोगों को अजिविका के अवसर प्रदान कराने में उन्हें स्वरोजगार से जोड़ते हुए उनकी आय में वृद्धि करने हेतु वृहत्त एवं बहुआयामी योजनायें बनाई जायें।
उन्होंने पशुपालन, कृषि, मत्स्य, उद्यान एवं डेयरी, विकास विभाग के द्वारा जो योजनाएॅं एस.एल.एस.सी. (स्टेट लेवल शैंक्शनिग कमेटी) से आर.के.वाई.(राष्ट्रीय कृषि विकास योजना) की बैठक में अनुमोदित की गयी है। उन्होंने बैठक में बताया कि पहले इन प्रोजेक्टस पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा था परन्तु अब राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की नई गाईड लाईन के अनुसार उन्होंने योजना से जुड़े हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत सरकार से किसी भी योजना में जितना अनुदान अनुमन्य है। उतना ही अनुदान राष्ट्रीय कृषि विकास योजना मे उतना ही अनुदान अनुमान्य होगा। जो कि सामान्य मैदानी क्षेत्र के लिए 25 प्रतिशत तथा एस.सी./टी.एस.पी.(ट्राईबल सब प्लान के लिए 33 1/3 प्रतिशत तथा पर्वतीय क्षेत्र में सामान्य के लिये भी 33 1/3 प्रतिशत होगा।)
तदनुसार मा0 मंत्री जी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को भारत सरकार के निर्धारित मानकों के अनुरूप योजना बनाकर एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में निदेशक पशुपालन डा0 कमल मेहरोत्रा, अपर निदेशक पशुपालन डा0 एस.आर0बिष्ट, संयुक्त निदेशक मत्स्य डा0 एस.आर0चन्याल, को आर्डिनेटर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एस.एस.तोमर, संयुक्त निदेशक योजना डा0 के.सी.पाठक, सहायक निदेशक डेयरी विकास अनुराग मिश्रा एवं उपनिदेशक पशुपालन डा0 राजीव गोयल मौजूद थे।