कालाढुंगी /देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज कालाढुंगी में 10.50 करोड की लागत से नवनिर्मित राजकीय पालीटैक्निक कालेज का लोकापर्ण व 8 करोड 05 लाख की लागत से बनने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास किया।
उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कालाढुगी विधान सभा क्षेत्र करकट नाले में पुल बैलपडाव प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र का उच्चीकरण, आंवला कोट मे पेयजल योजना, बागजाला व कालाढंुगी मे मिनी स्टेडियम, राजकीय बालिका इन्टर कालेज की चाहरदीवारी, चकलुवा जू0हा0 का उच्चीकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चीकरण, जिम कार्बेट संग्रहालय का छोटी मुखानी का इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने, कालाढुंगी-धापला सडक निर्माण, 20 किमी0 कालाढुगी क्षेत्र में आन्तरिक सडकों, 10 किमी0 हल्द्वानी क्षेत्र मंे आन्तरिक सडकों का निर्माण, 05 ट्यूबवैल निर्माण, 06 टान्सफार्मर लगाने, 100 नये विद्युत पोल, 06 टान्सफार्मर व 50 विद्युत पोल हल्द्वानी क्षेत्र में, भदुयूनी व बासी में एएनएम सेन्टर, गुजरोडा मंे पुल, जीतपुर में मिनी नलकूप व जनमिलन केन्द्र, कोटाबाग पालिटैक्निक मंे अतिरिक्त विषय खोलने, करायल नहर में 03 किमी सडक डामरीकरण की स्वीकृति दी साथ ही उन्हांेने श्रमं एव खादी विकास मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल से कहा कि कालाढुंगी खादी गा्रमोद्योग प्रशिक्षण संस्थान को विकसित करने के प्रयास किये जाए।
उन्हांेने कहा की कालाढुंगी कुमाऊ अंचल का हृदय स्थल है, कालाढुंगी क्षेत्र के सभी विकास कार्य प्राथमिकता से किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य का निर्माण ही विकास की परिकल्पना पर हुआ है। सरकार सभी को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य में ढांचागत विकास के साथ ही गरीबों हेतु नई-नई योजनायें चलायी जा रही है, सरकार आय का एक बढा हिस्सा गरीबांे के कल्याण के लिए व्यय कर रही है। आगामी तीन वर्षाें में पूरे प्रदेश में फसल नुकसान बचाने हेतु सुअंर रोधी दीवारें बनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि बन्दरों द्वारा भी फसलों को नुकसान पहुॅचाया जाता है इसलिये दो बन्दर बाड़े हरिद्वार व अल्मोड़ा में बनाये जा रहे है। सरकार काश्तकारों व पहाड़ी फसलों जैसे मडुवा, फाफर, चैलाई, आनारदाना, उत्पादन को प्रोत्साहित करने हेतु बोनस देने की योजना बना रही है, साथ ही जो गाॅव अभी तक सड़कों से जुड़े नहीं है, उन्हें मेरा गाॅव मेरी सड़क के अन्तर्गत जोड़ने जा रही है, जिससे काश्तकार आवागमन के साथ ही अपने उत्पादको को बाजार तक ला सकंेगें। उन्होंनेे कहा कि सरकार ने सभी पेंशन की राशि दोगुनी कर दी है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र की बुर्जुग महिलाओं को टेक-होम भोजन दिया जायेगा व 60 वर्ष से अधिक किसानों के भी पेंशन योजना लागू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि कृषि व बागवानी से ही काश्तकार व प्रदेश की तरक्की का रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ ही वर्षा के पानी को रोकने हेतु चाल-खाल बनाने पर भी प्रोत्साहन राशि दी जायेगी, साथ ही बेमौसमी सब्जियाॅ उत्पादन को बढावा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा मे सुधार लाने की जरूरत है, प्रत्येक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती शीघ्र की जायेगी। श्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ बीमा योजना के साथ ही पुरोहित, जगरी, राजमिस्त्री को हुनर पेंशन लागू करने जा रही है और 60 वर्ष से अधिक महिला व 65 वर्षो से अधिक पुरूष बुर्जुगों के लिए रोडवेज में निःशुल्क यात्रा कर दी गयी है। उन्हांेने अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों को जनता के नजदीक जाकर योजनाओं का लाभ पहुंचाने की नसीहत दी। उन्होंने तीन माह के अन्दर सभी प्रकार के पात्र पंेशनरों को अनिवार्य रूप से पंेशन उपलब्ध कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि दो वर्ष के अन्दर प्रत्येक ब्लाॅक मंे राजीव गाॅधी अभिनव आवासीय विद्यालय खोले जायेगें, साथ ही सरकार शिक्षा में भारी गुणात्मक परिर्वतन की योजना भी बना रही है। उन्होेंने कहा कि सरकार पी0आर0डी0 व होमगार्ड में महिलाओं की भर्ती भी करने जा रही है साथ ही आशा, आगंनवाड़ी व भोजन माताओं को अंशदायी पेंशन का प्रावधान करने जा रही है, जिसके लिये 50 करोड़ के कोष की स्थापना की जायेगी।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सभी स्वीकृत पालीटैक्निक के साथ ही आवासीय भवन प्राथमिकता से बनाये जायेंगे। उन्हांेने कहा कि सिंचाई व पेयजल के सभी नलकूपों में स्टेब्लाइजर भी लगाये जायेंगे।
इस अवसर पर श्रम मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का जनता अधिक से अधिक लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ गरीब जनता तक पहुॅचाने के लिये जनप्रतिनिधि व अधिकारी एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर कार्य करें, ताकि जनता को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सकंे । इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।
आपदा समिति के अध्यक्ष प्रयाग भट्ट व प्रकाश जोशी ने कालाढंुगी विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुये मांग पत्र मुख्यमंत्री को दिया। जनसभा का संचालन ब्लाक प्रमुख बेतालघाट सतीश नैनवाल द्वारा किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री सभी मंत्रीयो व आगन्तुकांें का हार्दिक स्वागत व आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
इस अवसर पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 623 समस्यायंे दर्ज हुयी। साथ ही शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 35 स्थायी निवास, 25 आय, 15 जाति, 15 जन्म प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा 55 वृद्धास्था, 25 विकलांग, 23 विधवा, 24 किसान पेंशन प्रमाण पत्र भरवाये गये, स्वास्थ विभाग द्वारा 259 मरीजो का परीक्षण किया गया तथा 04 विकलांग प्रमाण पत्र बनाये गये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने रमेश लाल को 10 हजार व मुकेश को 50 हजार रूपये के मुख्यमंत्री राहत कोष के चैक दिये।
कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, अध्यक्ष जिला पंचायत सुमित्रा प्रसाद, ब्लाक प्रमुख भोला भटट, भागीरथी बिष्ट, डा0 महेन्द्रपाल, दीपसती, महेश शर्मा, कृपाल सिह महरा, खजान पाण्डे, जया बिष्ट, गोपाल सिंह नेगी, हरेन्द्र बोरा, नवीन पन्त, जसबन्त सिंह पूनिया, संजय किरौला, तारा सिंह नेगी, गोपाल सिंह बिष्ट, राजेन्द्र सिंह नेगी, हरीश सिंह मेहता के अलावा जिलाधिकारी दीपक रावत, एस0एस0पी0 सैंथिल अबुदेई, मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल, सिटी मजिस्ट्रेट आर0डी0 पालीवाल, उपजिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एसएस जंगपागी, आदि उपस्थित थे।
5 comments