देहरादून: प्रदेश के सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण एवं लघु सिंचाई सभा सचिव (मंत्री स्तर) उत्तराखण्ड सरकार विक्रम सिंह नेगी ने जनपद देहरादून में कुपोषण मिटाओं अभियान की शुरूआत आज मोहनी रोड स्थित आगनबाड़ी केन्द्र में टेक होम राशन किट के वितरण कार्यक्रम से की।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जनपद में 7500 से अधिक कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के साथ ही गर्भवति एवं गर्भ धात्रि महिलाओं तथा छः माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की पोषाहार योजना के अन्तर्गत पोष्टिक अनाज दिया जा रहा है। आज मोहनी रोड स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में विभाग ने कैम्प लगाया था, जिसे बतौर मुख्य अतिथि महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति के अध्यक्ष व सभा सचिव विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य कुपोषण को जड़ से मिटाने का है। मा0 मुख्यमंत्री हरीश रावत जी ने टेक होम राशन के किटों में झंगोरा, कोदा और काले भट्ट को शामिल किया है। उन्होंने लाभार्थी महिलाओं से कहा कि भट्ट की दाल को भून कर पीसें जिससे वह पोष्टिक और पाचक हो जाती है।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को टेक होम राशन की गुणवत्ता व मात्रा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न करने के निर्देश देते हुए कहा कि गर्भवती व गर्भधात्री महिलाओं से कहा कि यदि टेक होम राशन के वितरण में किसी भी प्रकार खामी दिखती है तो उसकी सीधी शिकायत विधानसभा में आकार उनसे करें।
कुपोषण मिटाओं अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय विधायक व सभा सचिव(आवास व राजीव गांधी शहरी आवास विभाग) राजकुमार ने आगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के बैठने हेतु कुर्सियों के लिए विधायक निधि से धन देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अलोक कुमार पाण्डे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सतीश कुमार सिंह, नगर बाल विकास अधिकारी विक्रम मेवाड़, क्षमा बहुगुणा, सहित सैकड़ो गर्भधात्री व गर्भवती महिलाएं भी उपस्थित थी।