देहरादून: अगले वित्तीय वर्ष में निर्माण से संबंधित विभागों व एजेंसियों को आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए 25 से 30 प्रतिशत तक काॅस्ट कटिंग की जाए। गुरूवार को विधानसभा स्थित सभागार में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि काॅस्ट कटिंग के लिए जहां सम्भव हो वहां प्रीफैबरीकैटेड तकनीक को अपनाया जाए।
आगामी वर्षों में प्रदेश की सम्भावित जल आवश्यकताओ का आंकलन किया जाए। इसके आधार पर वन व सिंचाई विभाग चाल-खाल व तालाब आदि के लिए कार्ययोजना तैयार करें। सीएम ने कहा कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही अपै्रल, मई व जून माह का प्लान बनाते हुए अवगत कराया जाए कि इस अवधि में विभाग द्वारा कितना व्यय कर दिया जाएगा। उन्होंने अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाद में मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव स्तर पर बैठक आयोजित कर केन्द्र सरकार की नीतियों में हुए परिवर्तन को देखते हुए विकास की रणनीति तैयार की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में वार्षिक योजना में अभी तक 7636 करोड़ रूपए व्यय किये जा चुके हैं, जबकि वित्तीय वर्ष के अंत तक लगभग 8500 करोड़ रूपए व्यय किए जाने की सम्भावना है। विŸाीय वर्ष 2012-13 में 4000 करोड़ रूपए व 2013-14 में 6000 करोड़ रूपए व्यय किए गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विŸाीय वर्ष में व्यय की प्रगति पूर्व वर्षों की तुलना काफी संतोषजनक है। इस वर्ष जिला प्लान में धनराशि सीधे ही जिलों को अवमुक्त की गई थी। इसका परिणाम भी मिला। जिला योजनाओं का अभी तक 85 प्रतिशत धनराशि व्यय की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता को भी लगना चाहिए कि सरकार व शासन-प्रशासन अपने दायित्वों के प्रति गम्भीर है। शासन के अधिकारी जिलों में जाकर वहां के अधिकारियों से मिलें व उनकी समस्याओं को दूर कर विकास योजनाओं को तीव्रता दें। जितनी भी योजनाओं में आवश्यकता हो, उनके लिए नियम व उपनियम अपे्रल माह में बनाना सुनिश्चित कर लिया जाए। सरकार के लिए संसाधन जुटाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण विभाग इनोवेटिव कदम उठाएं। इसमें बजट पर चर्चा के दौरान वर्णित उपायों को भी लिया जाए। बाह्य सहायतित योजनाओं को भी तीव्रता दिए जाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, एस राजू, प्रमुख सचिव ओमप्रकाश, श्रीमती राधा रतूड़ी, एमएच खान, सचिव मोहम्मद शाहिद, डा.उमाकंात पंवार, अमित नेगी सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
2 comments