देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वन प्रकृति का एक अभिन्न अंग है,
प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। वनों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति आम जन को जागरूक करना आज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह कार्य किसी एक व्यक्ति अथवा विभाग के द्वारा सम्भव नहीं है, इसमें सभी लोगों की सहभागिता आवश्यक है।