देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को देर रात श्री श्याम सेवा मित्र मण्डल क्लेमेंटाउन द्वारा आयोजित भजन संध्या में सम्मिलित हुए।
उन्होंने कार्यक्रम में प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना करते हुए कहा कि हमारे महापुरूषों ने हमें सही रास्ते पर चलने की जो राह दिखाई हैं, हमें उसी सद्ज्ञान का अनुकरण कर अच्छे समाज के निर्माण में सहयोग करना होगा। श्री श्याम खाटू वाले बाबा राजस्थान के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, संस्था के अध्यक्ष माम राज अग्रवाल, उपाध्यक्ष पवन गोयल, महासचिव महेश गोयल, टपकेश्वर के महंत गिरि जी एवं बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
5 comments