देहरादून: मुख्य सचिव एन. रवि शंकर की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में हार्टिकल्चर मिशन फाॅर नार्थ ईस्ट हिमालयन स्टेट्स की बैठक हुई। इस राज्य स्तरीय परिचालन समिति (एसएलएससी) में वर्ष 2014-15 के 46 करोड़ रूपये की कार्ययोजना को मंजूरी दी गई। साथ ही वर्ष 2015-16 के 61.33 करोड़ रूपये की कार्ययोजना का अनुमोदन अप्रैल माह में लेने के लिए कहा गया।
मुख्य सचिव ने कहा कि बगवानी के जरिए लोगों की आमदनी बढ़ाई जा सकती हैं। क्लस्टर के आधार पर सेब, माल्टा, अदरक आदि फसलों की पैदावार को बढ़ावा दिया जाए। साथ ही किसानों को आसानी से बाजार उपलब्ध हो सकें, इसकी भी व्यवस्था की जाय। निदेशक बागवानी मिशन, बी.एस.नेगी ने बैठक में बताया कि वर्ष 2014-15 में कुल 3923 हैक्टेयर बागवानी फसलों की खेती की गई। इसमें से 1277 हेक्टेयर फल, 1453 हेक्टेयर सब्जी, 944 हेक्टेयर मसाला, 95 हेक्टेयर सगंध पौध और 204 हेक्टेयर फूलों की खेती की गई। 510 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विभिन्न फलों के पुराने उद्यानों का जीर्णोंद्धार किया गया। संरक्षित खेतों के लिए 1.88 वर्गमीटर में पाॅलीहाउस, 4500 वर्गमीटर में शेडनेट, 1.50 वर्गमीटर में एंटी हैलनेट और 648 हेक्टेयर प्लास्टिक मल्चिंग से किसानों को लाभ पहुंचाया गया।
बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन एम. रामास्वामी, एमडी सिडकुल राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
3 comments