देहरादून: प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ओम प्रकाश ने बताया है कि गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय, देहरादून में प्रस्तावित प्रदेश के प्रथम नेत्र बैंक का नाम, प्रदेश के सबसे कम उम्र के नेत्रदाता दिवंगत अर्जुन चावला के नाम पर ‘‘अर्जुन नेत्र बैंक’’ रखे जाने का निर्णय लिया है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ओम प्रकाश ने यह भी बताया हैं कि श्री अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिये स्वास्थ्य परीक्षण हेतु राज्य के राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्साधिकारियों को नामित किया गया है। इनमें दून चिकित्सालय सहित जिला चिकित्सालय बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नई टिहरी, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, गोपेश्वर (चमोली), हरिद्वार सहित संयुक्त चिकित्सालय हरिद्वार, चम्पावत, श्रीनगर, कोटद्वार, ऊधमसिंहनगर व रामनगर के साथ ही बेस चिकित्सालय श्रीनगर, हल्द्वानी व अल्मोड़ा, बी.डी.पाण्डे महिला व पुरूष चिकित्सालय नैनीताल, एस.पी.एस.चिकित्सालय ऋषिकेश के साथ ही श्रीदेव सुमन चिकित्सालय नरेन्द्रनगर टिहरी के नामित चिकित्सक शामिल है।
5 comments