देहरादून: सामाजिक कार्य यज्ञ की भांति होते हैं, जिसमें सभी को आहुति देनी होती है। जितने अधिक लोग इसमें सम्मिलित होते हैं, उतना ही इसका प्रभाव होता है। संजय कालोनी, मोहिनी रोड़ में अनुग्रह संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि देहरादून में सिविक सोसायटी के जरिए अभावों में जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार व सामाजिक संस्थाओं की आपसी साझेदारी से वंचित वर्गों के लोगों के लिए अवसर उत्पन्न कर सकते हैं। हमारे सामने बड़ी चुनौति है कि उन लोगों को जो कि विकास की धारा से बाहर रह जाते हैं, उनके लिए अवसर कैसे पैदा किए जाएं। साथ ही छोटे-छोटे अवसरों को बड़े अवसरों में कैसे बदला जाए। हमारे सामने ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं जिनसे पे्ररणा प्राप्त की जा सकती है। सीएम ने अनुग्रह संस्था की अध्यक्षा डा. आभा चैधरी से अनुरोध किया कि देहरादून में एक पार्क को बुजुर्गों के लिए विकसित करने की कार्ययोजना बनाएं। सरकार भी इसमें सहयोग करेगी। राज्य सरकार ने बुजुर्गों व महिलाओं के लिए अनेक नई पहल की है। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वृद्वावस्था, किसान पेंशन, कलाकार, शिल्पकार आदि किसी ना किसी रूप में पैंशन की सुविधा दी जा रही है। रोड़वेज में बुजुर्गों के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रारम्भ की गई है। इसी प्रकार किसी एक धाम की यात्रा भी सरकार करवा रही है। ग्रामीणों की आजीविका व महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं प्रारम्भ की जा रही है। यात्रा मार्ग पर छोटे-छोटे बाजार विकसित किए जाएंगेें जहां स्थानीय उत्पादों की बिक्र्री की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अनुग्रह संस्था की ओर से बुजुर्गों की देखभाल के लिए 2 माह का कोर्स पूरा करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किए। संस्था की अध्यक्ष डा.आभा चैधरी ने बताया कि विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के सहयोग से ‘‘बुजुर्गों की देखभाल के दो माह का केयरटेकर कोर्स’’ वंचित वर्गों की 40 छात्राओं को कराया गया था। इसे एनआईएसडी व अनुग्रह द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, श्रीमती राकेश धवन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
3 comments