देहरादून: 17 मार्च 2015, ग्राम प्रधान संगठन विकासखण्ड कोटाबाग के प्रतिनिधिमण्डल ने विधानसभा स्थित सीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट कर अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में अनुरोध किया। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास में आम जनताए ग्राम पंचायतों व स्थानीय निकायों की सहभागगिता सुनिश्चित करना चाहती है। सरकार की मंशा पंचायतराज की भावना को सशक्त करना है।
प्रतिनिधिमण्डल ने एससीपी के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि पूर्व की भांति ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए दिए जानेए शिक्षा विभाग के कार्यों के लिए पंचायतों के संरक्षण में दिए जानेए दैवीय आपदा मद में लगभग 5 लाख रूपए तक की राशि पंचायतों को दिए जाने सहित अन्य मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंचायतों के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी।
प्रतिनिधिमण्डल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रयाग भट्टए कुंदन सिंह देउपाए नवीन चंद्र जोशीए उमेश तिवारीए जीवनलालए कृपाल सिंहए रमेश चंद्रए गोधन सिंहए कृपाल बिष्टए कुंदन सिंह जंतवालए विपिन भट्ट आदि शामिल थे।