देहरादून 18 मार्च, 2015, उत्तराखण्ड में देशी एवं विदेशी पर्यटकों को अधिक से अधिक संख्या में आकर्षित करने के उद्देश्य से साहसिक पर्यटन की विभिन्न विधाओं जैसे रीवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, माउन्टेनियरिंग, राॅक क्लाइबिंग के साथ-साथ साहसिक पर्यटन एवं शीतकाल में पर्यटकों को प्रदेश में आकर्षित करते हुए फरवरी माह में उत्तराखण्ड एडवन्चर कार रैली का भी सफल आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढावा दिया जा रहा है। इसी उद्देश्य से माह अक्टूबर में टिहरी झील में साहसिक पर्यटन महोत्सव सहित नैनीताल में शरदोत्सव तथा मसूरी में विन्टर लाईन कार्निवाल का सफल आयोजन हुआ है। उक्त विचार प्रदेश के पर्यटन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश धनै ने विधान सभा स्थित सभागार में रूसी प्रतिनिधि मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ कही। उन्होंने रशियन डेली गेशेन को उत्तराखण्ड की विविध सांस्कृतिक एवं पर्यटन से जुड़ी विधाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया।
रशियन डेलीगेशन की श्रीमती श्वेतलाना सिमीरनोवा चेयर पर्सन असेम्बली आफ नैशनलटीस रशिया एक्स डिप्टी स्पीकर आफ रशियन पार्लियामेंट रिप्रसेंटेटिव आॅफ उदमूर्ति स्टेट रसिया एण्ड मेम्बर रुलिंग यूनाईटेड रशिया पार्टी रशियन डेलिगेशन द्वारा उत्तराखण्ड में सांस्कृतिक योगा, अध्यात्मिक एवं साहसिक खेलों के क्षेत्र में भी अपनी रूचि प्रकट की उनके द्वारा माह अगस्त व सितम्बर 2015 में मास्कों में आयोजित होने वाली टूर आपरेटर मीट में उत्तराखण्ड को आमंत्रित किया गया है। साथ ही रूस के साथ नियमित रुप से पर्यटन व्यवस्थाओं के सम्पर्क का भी आमंत्रण किया गया।
उन्होंने उत्तराखण्ड पर्यटन के डैलिगेशन को रूस आने का निमंत्रण दिया। रशियन डेलिगेशन द्वारा रूस में स्थित भारतीय दूतावास नई दिल्ली स्थित रुस के दूतवास में पर्यटन साहित्य उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की। इस अवसर पर सचिव पर्यटन डाॅ0 उमाकान्त पंवार एवं मंत्री जी द्वारा रशियन डेलिगेशन द्वारा उत्तराखण्ड पर्यटन का साहित्य भी भेंट किया गया।
इस अवसर पर रशियन डेलिगेशन के साथ आये उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के मा0 अध्यक्ष एन..एस.विन्द्रा,राजीव कुमार वर्मा, सीनियर वाइस प्रेजिडेन्ट इण्डियन डाइसपोरा रशिया, ब्लादीमीर सीमिरनो डिप्टी हैड आॅफ प्रेस एण्ड मीडिया, श्रीमती ईरिना सोरिना मेम्बर सेकेटरी, नैप्रिक गर्वनिंग बाॅडी, एलेक्जैन्डर इवेनो, हैड आॅफ स्प्रीचवल एण्ड रिलिजन सेन्टर, लारीसा ट्रुनिना हैड आफ मीडिया, संदीप सहानी मेम्बर उत्तराखण्ड टूरिज्म डेवल्पमेन्ट बोर्ड
4 comments