देहरादून, 15 मार्च, 2015: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला स्थित ग्राम बंगापानी में हुई घटना में मृत लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस घटना में मृत लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये है।
उन्होंने दूरभाष पर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से वार्ता कर घटना की जानकारी ली तथा जिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि मृतको के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सभी जिलाधिकारियों विशेषकर पिथौरागढ़, चम्पावत, रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी को निर्देश जारी किये है कि वर्षा व हिमपात को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाय। आपदा जैसी किसी घटना से निपटने के लिए भी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद की जाय। वर्षा और हिमपात के कारण यदि कोई सड़क मार्ग अवरूद्ध हो जाता है, तो उसे तत्काल खोला जाय।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार को अपराह्न 2 बजे तहसील धारचूला के ग्राम-बंगापानी में एक दुकान के ऊपर पत्थर गिरने के कारण दो लोगो की मृत्यु हो गई। मृतको में नारायण सिंह पुत्र श्री पदम सिंह, उम्र-55 वर्ष, निवासी-ग्राम बंगापानी तहसील-धारचुला जिला पिथौरागढ़। प्रहलाद सिंह पुत्र श्री दान सिंह, उम्र-35 वर्ष, निवासी-ग्राम बंगापानी तहसील-धारचुला जिला पिथौरागढ़ है।
4 comments