देहरादून: खुड़बुड़ा स्थित ऋषि-आश्रम में सनातन धर्म की परम्परानुरूप मंदिर में नव सम्ंबत धर्म घ्वजा का नवारोहण हुआ।वैदिक परम्परा के अनुसार मंत्रोच्चारण ,ध्वजस्नान के साथ बड़ी सख्या में भक्तों ने पुष्पाजंली अर्पित कर ध्वजपूजन कर ’सर्वजन हिताय ’के संकल्प के साथ ध्वजा रोहण किया। ध्वजपूजन विद्वान आचार्य रामकृष्ण जी ने संस्थाध्यक्ष राजेन्द्र गोयल की उपस्थिति में वेदमंत्रों से कराया।
जगतार्चायस्वामी नारदानन्द जी द्वारा स्थापित आश्रम में बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों ने एक दूसरे को नव संम्बत की शुभकामनाएं दी।संस्था के सचिव मधुसूदन शर्मा ने सनातन धर्म में ’धर्म घ्वजा’के महात्म को बताते हुए कहा कि ध्वजपूजन करने वाले मानव को पराजय नही मिलती.इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा ने ऋषि-आश्रम में सनातन धर्म की परम्परा के सम्बर्द्धन की ऋषि परम्परा को सराहा।इस अवसर पर अनुज गोयल,मुकुल,श्रवणजी,शिवम् तिवारी,माता पुष्पा शर्मा,साबित्री देवी,मीरा देवी सहित अनेक गणमान्य भक्तों ने मंदिर में पूजन -अर्चन किया। आश्रम में नव दिनों तक लोक कल्याण के लिए आचार्यो द्वारा शक्ति की अराधना की जाएगी।