देहरादून: मा0 वन एवं वन्यजीव विधि एवं न्याय, खेल मंत्री श्री दिनेश अग्रवाल ने आज वित्तीय वर्ष 2014-15 के तहत वार्षिक अनुरक्षण के अन्तर्गत टी.एच.डी.सी बंजारावाला में लगभग 25 लाख निर्माण लागत वाले विभिन्न आन्तरिक मार्गो के निर्माण व नवीनीकरण कार्यो का शुभारम्भ किया। ज्ञातव्य है कि उपरोक्त क्षेत्र में लगभग 50 लाख के निर्माण कार्य पूर्व में भी किये जा चुके है।
मा0 मंत्री ने बताया कि अवशेष मार्गो तथा नालियों के डामरीकरण एवं नवीनीकरण के लिए मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा घोषणा की जा चुकी है जिसकी लागत लगभग 654.21 लाख रू0 है तथा 14 किलोमीटर के क्षेत्र में विस्तारित है की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिस पर जल्द कार्य प्रारम्भ किये जायगें। मा0 मंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि क्षेत्र वासियों की समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया कि यदि कार्य में किसी प्रकार गुणवत्ता में कमी या अन्य प्रकार की लापरवाही पायी जाती है तो उनको इस सम्बन्ध में अवश्य सूचित किया जाय। जिस पर सम्बन्धित के विरूद्ध उचित कार्यवाई की जायेगी।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि बी.एन चैधरी, सहायक अभियन्ता आर.एस रौतेला, जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, प्रधान बंजारावाला घनीमाला, पार्षद सीताराम नौटियाल, पूर्व प्रधान मंजीत सिंह रावत, किशन थापा, टी.पी तिवारी तथा पंकज भट्ट आदि उपस्थित थे।