चन्द्रबदनी-हिन्डोलाखाल/देहरादू न: चन्द्रबदनी नवरात्र उत्सव एवं विकास मेले के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देवप्रयाग विधान क्षेत्र के लिये अनेक घोषणाओं के साथ ही मां चन्द्रबदनी से प्रार्थना की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखण्ड़ के विकास का रास्ता इन्ही पहाड़ों से होकर निकलेगा।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक एवं जनता की ओर से प्रस्तुत मांग के अनुसार अनेक घोषणाएं की। जिसमें उन्होंने कहा कि देवप्रयाग जहां से गंगा शुरू होती है, उस देवप्रयाग को कुम्भ मेला क्षेत्र के अन्तर्गत शामिल करने ,कीर्तिनगर में तहसील खोले जाने, चन्द्रबदनी में परिक्रमा पथ वन विभाग के माध्यम से बनाने, चन्द्रबदनी एवं देवप्रयाग महाविद्यालयों में विज्ञान संकाय खोले जाने ,मलेथा में माधो सिंह भण्डारी द्वार बनाने, आधा दर्जन सड़कों की स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने जिलाधिकारी को क्षेत्र के विधुत विहीन गांव के लिए वैकल्पिक उर्जा के माध्यम से स्टेट लाइट लगाने हेतु सम्बन्धित गांव का निरीक्षण करवा कर सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने कहा कि चन्द्रबदनी नवरात्र मेेले को राज्य सरकार की ओर से पूरी सहायता दी जाएगी इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि पहाड़ो की अर्थ व्यवस्था में सुधार लाने एवं पलायन को रोकने के लिए सरकार कृतसंकल्प है। उन्होने ग्राम प्रधानो से अपेक्षा की कि मनरेगा के तहत सी0सी0 मार्ग निर्माण के स्थान पर ग्रामीण क्षेत्रो में जल स्त्रोतो के सम्बर्द्धन हेतु चाल-खाल के निर्माण की दिशा में कार्य करे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रो शिक्षा की आवश्यकता है जिसमें सभी अभिभावको का सहयोग आवश्यक हैं, ताकि यहां के बच्चे तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे आ सके इसके अलावा सरकार को विद्यालयो में उत्कर्ष योजना के अन्तर्गत व्यवसायक शिक्षा का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, उन्हांेने सरकार द्वारा संचालित की जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने चारा पत्ति के पेड़ लगाने पर तीन साल मे 300 रु0 तथा अखरोट के पेड़ लगाने पर 400 रु0 प्रति पेड़ बोनस दिया जायेगा । इसके अलावा मढवा चैलाई पर बोनस दिया जाएगा मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि 60 वर्ष की महिलाओ तथा 65 वर्ष के वृद्ध व्यक्तियो को उत्तराखण्ड़ की परिवहन की बसो में निःशुुल्क यात्रा की व्यवस्था की गयी है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक/कबीना मंत्री, मन्त्री प्रसाद नैथानी ने समिती की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया, इस अवसर पर मेला समिती की ओर से क्षेत्र प्रमुख/मेला अध्यक्ष जयपाल पंवार ने अभिनन्दन पत्र भेंट किया, मेले में उत्तराखण्ड़ के प्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र नेगी ने अपनी प्रस्तुतियो के माध्यम से उपस्थित जनता को अपने गीतो से बांधे रखा और मेले के दौरान मेला समिति द्वारा पूरे सप्ताह भर भण्डारे की व्यवस्था की गयी, इस अवसर पर प्रदेश के पयर्टन युवा कल्याण मंत्री दिनेश धनै, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण तथा स्थानीय जनता मौजूद थी।
5 comments