देहरादून: आम जन मानस की विभिन्न समस्याओं के निवारण हेतु आज रायपुर विधानसभा अन्तर्गत रायपुर ब्लाक में महिला सशक्तिकरण बहुउद्देश्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ मा0 श्रम मंत्री हरीश दुर्गापाल एवं स्थानीय विधायक उमेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जन समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे तथा उन्होने लोगों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया। साथ विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग में चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया ताकि आम जनमानस सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुशील डोभाल, पंचायत राज अधिकारी मौहम्मद मुस्तफा खान, ब्लाक प्रमुख रायपुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजु डोभाल, श्रीमती हेमा पुरोहित, रायपुर ब्लाक के अधीन ग्राम पंचायतों के प्रदान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।