देहरादून: मा0 वन एवं वन्यजीव विधि एवं न्याय, खेल मंत्री श्री दिनेश अग्रवाल ने आज जनपद स्थित पथरीबाग चैक निकट ब्लैसिंग फार्म में महंत इन्द्रेश अस्पताल से पथरीबाग चैक तक सड़क का चैड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य अनुमानित लागत 66-85 लाख का शिलान्यास किया।
मा0 मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क का चैड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कार्यदायी संस्था लो-नि-वि के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वे अपने स्तर से ठेकेदारों को सड़क चैड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता से करने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्रीय एवं अन्य लोगों को यातायात की समस्या का सामना न करना पडे़। उन्होने कहा कि विकास एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है, सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने प्रदेश के सभी राजनैतिक दलों के लोगों से अनुरोध किया है कि सभी लोग राज्य के विकास के लिए सहयोग करें। उन्होने कहा विकास कार्य में किसी भी प्रकार की राजनीति नही होनी चाहिए, इनसे विकास कार्य बाधित होते है। मा0 मंत्री ने कहा कि शहर में बसी पुरानी बस्तियों को तोड़ा नही जायेगा बल्कि उनका नियमितीकरण करने हेतु सरकार कार्य कर रही है। उन्होने धर्मपुर विधानसभा में विकास कार्य हेतु 84 करोड़ रू0 की धनराशि स्वीकृत करने हेतु मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि बी.एन चैधरी, सहायक अभियन्ता एम.एस नेगी, जेई निधि पुण्डीर, जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, प्रधान बंजारावाला घनीमाला, पार्षद गुरमीत सिंह बग्गा, संजय मौर्य अश्वनी अग्रवाल, अश्वनी अग्रवाल, अनूप कपूर, दमन राणा, रघु भाई, किशन वर्मा, निरंजन वर्मा आदि उपस्थित थे।
6 comments