देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में गठित ’’उच्चाधिकार प्राप्त विषय विशेषज्ञ समूह’’ के सदस्यों की प्रथम बैठक आगामी 03 अप्रैल, 2015 को सायं 05.00 बजे मुख्यमंत्री आवास न्यू कैन्ट रोड में आयोजित होगी। बैठक में वन एवं ग्राम्य विकास के अन्तर्गत अधिसूचित विभागों/बोर्ड/निगमों/परियोजना ओं व कार्पोंरेशनों में संचालित योजनाआंे व कार्यक्रमों के संबंध में विचार-विमर्श, कृषि क्षेत्र में किये जा सकने वाले आवश्यक सुधारों ग्रामीण क्षेत्रों हेतु रोजगार सृजन, पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे प्लायन एवं विषम भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत उपयोगी योजनाओं आदि पर विचार किया जायेगा।
’’उच्चाधिकार प्राप्त विषय विशेषज्ञ समूह’’ का गठन विगत 19 फरवरी, 2015 को उत्तराखण्ड राज्य के विकास से संबंधित विभागों की नीतियों की समीक्षा तथा विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों का अनुश्रवण एवं मून्यांकन किये जाने हेतु किया गया था।
’’उच्चाधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समूह’’ के सदस्य सचिव, डाॅ0 मनोज शर्मा, विशेष कार्याधिकरी, मा0 मुख्यमंत्री द्वारा अवगत कराया गया है कि बैठक में डा. एच. एस. गुप्ता, पूर्व निदेशक पूसा एवं महानिदेशक, बाॅरलाॅक संस्थान, दक्षिण एशिया नई दिल्ली, डाॅ. एम सी शर्मा पूर्व कुलपति एवं पूर्व निदेशक भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली डाॅ. एन.सी.शर्मा, पूर्व विभागाध्यक्ष उद्यान विभाग, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर डाॅ. बी.एल.सारस्वत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय मौनपालन बोर्ड एवं निदेशक, सहकारिता, भारत सरकार, डाॅ. डी. पी. पाॅलीवाल, प्रधान वैज्ञानिक केन्द्रीय रेशम बोर्ड बागेश्वर, भारत सरकार, डाॅ आशुतोष कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक डेयरी एवं दुग्ध विकास, एन.डी.आर.आई. करनाल डाॅ. बी.के. चैधरी, जैविक कृषि एवं आजीविका वल्र्ड विजन संस्था विकासनगर देहरादून, डाॅ रमेश उनियाल, औषधीय एवं सगन्ध पादप सलाहकार, यू.एन.डी.पी. नई दिल्ली एवं अरविन्द शर्मा सलाहकार खाद्य एवं प्रसंस्करण एवं खाद्य आपूर्ति श्रृंखला आई.आई.एफ.टी. नई दिल्ली द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में एस. राजू अपर मुख्य सचिव एवं आयुक्त, वन एवं ग्राम्य विकास शाखा, उत्तराखण्ड शासन (पदेन) डाॅ अश्विनी कुमार, कुलाधिपति-एफआरआई विश्वविद्यालय एवं महानिदेशक आईसीएफआरई देहरादून एवं डाॅ. पी. के. मिश्रा निदेशक, केन्द्रीय मृदा एवं जल संरक्षण शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, देहरादून को भी आमंत्रित किया गया है।
5 comments