देहरादून: आज दिनांक 24/03/2015 को “अपने-सपने” द्वारा एक पोस्टर अभियान चलाया गया ,इस पोस्टर अभियान का मुख्य उद्देश्य निजी स्कूलों की मनमानी और सरकारी स्कूलों की दुर्दशा के खिलाफ हो रहे आन्दोलन के प्रति जनजागरुकता फैलाना था | गौरतलब है की 25 मार्च को निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ गाँधी पार्क में अनेको संगठनो द्वारा एक धरना दिया जा रहा है,जो “शिक्षा जनसंघर्ष अभियान” नामक मोर्चे के बैनर तले होगा|
“शिक्षा जनसंघर्ष अभियान” के बैनर तले शहर भर के लगभग 20 से ज्यादा संगठन एक ही मंच पर एकजुट होकर निजी स्कूलों की मनमानी और सरकारी स्कूलों की दुर्दशा के खिलाफ गाँधी पार्क में धरना देंगे |इसी आन्दोलन को पिछले दिनों ही “अपने-सपने” ने अपना समर्थन दिया था,और इसके लिए आज संस्था के वोलेंटियर्स द्वारा आज सुबह सुबह ही टर्नर रोड,सुभाषनगर,क्लेमेंटटाउन में एक पोस्टर अभियान चलाया,ताकि अधिक से अधिक अभिभावकों को संस्था इस आन्दोलन के प्रति जागरूक कर पाए |
गौरतलब है की संस्था के वोलेंटियर्स पिछले दो दिनों से इस आन्दोलन के लिए हैण्ड मैंड पोस्टर बना रहे थे, इस कार्य में क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के कुछ अभिभावकों का भी संस्था को साथ मिला है | इसी क्षेत्र के एक स्कूल द्वारा बिल्डिग फ़ीस के नाम पर अभिभावकों से रूपये ऐंठने शुरू कर दिए है, इसलिए विशेष रूप से क्षेत्र के अभिभावकों में इस समय व्यापक गुस्सा है | यह पोस्टर अभियान ऐसे ही पीड़ित अभिभावकों को एकजुट कर 25 मार्च के धरने को सफल बनाने के लिए चलाया गया |
संस्था के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कहा की हमारी संस्था बच्चो की शिक्षा पर शुरू से ही कार्य करती रही है | और एक तरह से हम स्वयं इसके निजी स्कूलों की प्रताड़ना के शिकार है, उन्होंने आगे बताया की संस्था द्वारा पढाये जा रहे बच्चो का निजी स्कूल में दाखिला कराना बहुत मुस्किल हो रहा है | पहले तो स्कूल प्रशासन बच्चो के कई तरह के प्रमाणपत्र लाने के लिए कहता है, और यदि कुछ बच्चो के प्रमाणपत्र एवं अन्य ओपचारिकताये पूरी भी करली जाये तो स्कूल से ही ड्रेस,कॉपी-किताब आदि खरीदना अनिवार्य कर देता है | जो की बाजार मूल्य से अधिक मूल्य पर मिलती है
उपाध्यक्ष प्रियंका अनेजा ने भी स्कूलों की बढती मनमानी के विरुद्ध ऐसे आन्दोलन को आवश्यक बताया, उनका कहना है की पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे अभिभावकों पर स्कूल प्रशासन दोहरी मार मारता है |
अंत में संस्था के सचिव दीपक कोठियाल ने सभी वोलेंटियर्स को अपने अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक अभिभावकों तक इस आन्दोलन की प्रति जागरूक कराने को कहा और सभी वोलेंटियर्स को उनके कार्य क्षेत्र बाँट दिए जो निम्न प्रकार है –
प्रियंका नेगी – कारगी, सरस्वती बिहार क्षेत्र |
मनीषा चम्याल – सोसाईटी एरिया क्लेमेंट टाउन क्षेत्र |
विकास चौहान – टर्नर रोड क्षेत्र |
उपाध्यक्ष प्रियंका अनेजा – डी.एल. रोड, आर्य नगर क्षेत्र |
और संस्था के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव व कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर स्वयं सुभाषनगर क्षेत्र के अभिभावकों तक इस आन्दोलन को पंहुचाने का कार्य करेंगे |
आज के पोस्टर अभियान में अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, उपाध्यक्ष प्रियंका अनेजा, सचिव दीपक कोठियाल, उप सचिव विकास चौहान, कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर के अतिरिक्त प्रियंका नेगी, मनीषा, दीप प्रकाश पन्त, मणि सारस्वत, हिमांशु आदि शामिल रहे |