देहरादून: प्रदेश का विकास तभी सार्थक है जब इसमें गरीबों व वंचित वर्गों की भी भागीदारी हो। राज्य सरकार ने समाज कल्याण में कई नई शुरूआत की है। वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन की राशि को बढ़ाया गया है जबकि किसान, शिल्पकारों, लोककलाकारों, दुर्घटना का शिकार होने वाली महिलाओं के अशक्तता पेंशन, परित्यक्ता के लिए स्वप्रमाणन के आधार पर पेंशन, जन्म से विकलांग को भरण पोषण राशि की व्यवस्था की गई है। कालसी में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता बढ़ती प्रति व्यक्ति आय का लाभ गरीबों व गांवों तक पहुंचाना है। विकास को सार्थकता प्रदान करने के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कालसी व चकराता क्षेत्र के विकास के लिए अनेक घोषणाएं कीं। उन्होंने दर्जनों सड़कों के निर्माण, डामरीकरण व विस्तारीकरण को स्वीकृति दी। कालसी व चकराता में हाईस्कूल, क्षेत्र में एक आईटीआई, कालसी विकासखण्ड मे दो मिनी स्टेडियम, पीएचसी कालसी में अल्ट्रासाउन्ड मशीन, अटाल में एएनएम सेंटर सहित अन्य घोषणाएं की गईं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास का मार्ग तैयार कर सकती है, परंतु बड़े परिवर्तन के लिए लोगों को भी अपने आपको तैयार करना होगा। गांवों में कृषि, बागवानी व दुग्ध उत्पादों के उत्पादन में वृद्धि के लिए संकल्प इच्छाशक्ति के साथ प्रयास करने होंगे। राज्य निर्माण के बाद बड़ी संख्या में सड़कों का निर्माण हुआ है, परंतु इनके माध्यम से बाहर के उत्पाद हमारे गांवों में जा रहे हैं जबकि होना यह चाहिए कि हमारे गांवों के उत्पाद दूसरे क्षेत्रों तक जाएं। इसके लिए हमने विशेष प्रोत्साहन योजनाएं तैयार की हैं। दुग्ध सहकारी समितियों को प्रति लीटर बोनस का प्राविधान किया गया है। इसी प्रकार हमारा पेड़ हमारा धन, चाल खाल आदि के लिए प्रोत्साहन राशि दिए जाने की योजनाएं प्रारम्भ की गईं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व.गुलाब सिंह जी के नाम पर देहरादून में कला संस्कृति का संग्रहालय स्थापित किया जा रहा है।।
केबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री रावत के नेतृत्व में राज्य के विकास को नई दिशा दी जा रही है। विकास में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछड़े क्षेत्रों व गरीबों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए अनेक योजनाएं प्रारम्भ की गई हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, मिल्कीराम अग्रवाल, चंदन रावत, राजेंद्र शाह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
4 comments