देहरादून: पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद एवं साईकिलिंग फेडरेशन आफ इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश में 625 किलोमीटर उत्तराखण्ड हिमालयन माउन्टेन बाईकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 6 मई 2015 को नैनीताल से किया जा रहा है, प्रतियोगिता का समापन 13 मई को मसूरी में होगा। जिसमें राष्ट्रीय/अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभाग करेगें। दूसरे दिन 14 मई को प्रतिभागियों को मा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड हरीश रावत द्वारा देहरादून में पुरस्कार वितरित करेगें। समापन समारोह की रूपरेखा तथा साईकिल रेस के जनपद में प्रवेश से समापन बिन्दु तक के 79 किलोमीटर रास्ते में चिकित्सा, यातायात, परिवहन, प्रतिभागियों के ठहरने आदि की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सम्पन्न काराने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में बैठक आयोजित हुई।जिलाधिकारी ने रैली के दौरान मसूरी जे.पी गेट से 250 मीटर पहले एवं मसूरी 3 किमी माइल स्टोन तक कार्यक्रम समापन होने के दृष्टिगत सुचारू ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु एस.पी. ट्रेफिक एवं सीओ मसूरी को निर्देश दिये। उन्होने सुवाखोली एवं बाटागाड प्वाइंट पर प्रतिभागियों के पथ प्रदर्शन हेतु स्वंय सेवकों की तैनाती के निर्देश जिला क्रीड़ा अधिकारी को दिये। उन्होने बाईकिंग के प्रतिभागियों हेतु आवासीय व्यवस्था पर भी विचार विमर्श किया तथा आफिसर्स ट्रांजिस्ट हास्टल में 14 कक्ष आरक्षित कराने हेतु उनकी ओर से पत्र भिजवाने के निर्देश क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को दिये। ज्ञातव्य है कि प्रतिभागियों को द्रोण होटल में भी ठहराने की व्यवस्था की गयी। प्रतियोगिता के दौरान चिकित्सक टीम के साथ एम्बुलेस की व्यवस्था के निर्देश प्रभारी मुख्य चिकित्सा विभाग को दिये। प्रतिभागियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने हेतु यातायात व्यवस्था सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप राय, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी वाई.एस गंगवार, जिला क्रीड़ा अधिकारी एस.के कार्की, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी नगर पालिका मसूरी रविन्द्र दयाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।