देहरादून: रविवार को प्रातः काल 5:15 बजे हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने के अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै, बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विधायक राजेन्द्र भण्डारी व मयूख महर सहित अन्य गणमान्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने पूजा अर्चना की तथा श्रद्धालुओं के साथ पूरे जोश व उत्साह से बद्रीविशाल के जयकारे लगाये। इस अवसर पर गढ़वाल स्काउट्स द्वारा विभिन्न धूनों के माध्यम से मनभावन प्रस्तुतियां दी गई। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बामणी गांव की स्थानीय महिलाओं के दल के साथ नृत्य भी किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत देश-विदेश से आये अनेक श्रद्धालुओं से मिले तथा उनसे यात्रा के बारे में जानकारी ली व यात्रा की सुगमता हेतु उनके विचार जाने।
मीडिया प्रतिनिधियों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा की चारधाम यात्रा हमारे पास मानवता की धरोहर है, और इससे लोगो की आस्थाएं जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए और अधिक सुगम कैसे बनाया जाए, इस पर और अधिक विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि मैं इस अवसर पर समस्त भारतवासियों व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं।
उन्हांेने कहा कि चारधाम यात्रा में उम्मीद से बढ़कर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे हमारा मनोबल और भी अधिक बढ़ा है। हमने अपनी ओर से व्यवस्थाओं को दुरस्त करने का पूरा प्रयास किया है। पांडुकेश्वर से बद्रीनाथ तक रास्ता थोडा चुनौतीपूर्ण है, वहां बर्फ को काटकर रास्ता बनाया गया है, परन्तु मैं लोगो को पूर्ण विश्वास दिलाना चाहता हूॅ, कि रास्तो के कारण यात्रा बाधित नही होगी। सम्पूर्ण रूप से यात्रा सुरक्षित होगी और मैंने अपने उच्चतम अधिकारियों को इस कार्य में लगा रखा है, भगवान की हम पर असीम कृपा है।
5 comments