देहरादून: धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ए.डी.बी द्वारा बिछाई जा रही सीवरेज लाईनें एवं बिछाई जाने वाली सीवरेज लाईनों का आज वन एवं वन्यजीव ,खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कई क्षेत्रों का जिसमें रीठामण्डी मुस्लिम कोलोनी, ब्रहमपुरी, ब्राहमणवाला एवं सेवला कला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर किये जा रहे कार्यो का जायजा लिया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री द्वारा रीठामण्डी मुस्लिम कोलोनी क्षेत्र में ए.डी.बी द्वारा बिछाई जाने वाली सीवरेज लाईनों के लिए ए.डी.बी. के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि क्षेत्र में कोई भी गली एवं मौहल्ला सीवर लाईन से वंचित न रहे इसे लिए उन्होने कहा कि क्षेत्र के सभी गलियों में सीवर लाईन बिछाई जाय तथा जो सडक खोदी जा रही है उस सडक का निर्माण कार्य पूरा कराये तथा उसी के आधार पर स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये। मंत्री द्वारा कार्यदायी संस्था ए.डी.बी के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि उनके द्वारा क्षेत्र में जो सीवरेज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है वह गुणवत्ता पूर्वक एव समय सीमा के अन्तर्गत पूरा होना चाहिए ताकि क्षेत्रीय जनता को आवागमन में कोई सुविधा न हो। उन्होने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार से कोई समझौता नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि कार्य कि गुणवत्ता में कमी की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्व आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि विकास के कार्यो में किसी प्रकार की लिपापोती बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की कि वे क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो पर नजर रखें तथा कार्य की गुणवत्ता में कही पर कमी पाये जाने पर उसकी जानकारी से उन्हे तत्काल अवगत करायें, ताकि सम्बन्धित के विरूद्व कडी कार्रवाई की जा सके। उन्होने कार्यदायी संस्था ए.डी.बी. को यह भी निर्देश दिये कि उनके द्वारा सीवरेज कार्य हेतु खोदी गई सडकों को ठीक तरह से कार्य करे तथा जहां गड्डे हो रखें है उन्हे तत्काल ठीक करे ताकि क्षेत्रीय जनता को कोई दिक्कत न हो। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि खोदी गई सडक का पूरा कार्य होना चाहिए उन्होने यी भी निर्देश दिये कि जहां शीशी सडक बननी है वहां शीशी सडक बनाये तथा जिस क्षेत्र में टायल द्वारा सडक बनाई जाने है वहा टायल से बनाये एवं जो मुख्य सडके है उन्हे बी.एम.एस.डी.बी.सी. से बनाया जाय। रीठामण्डी मुस्लिम कालोनी में क्षेत्रीय जनता ने मा. मंत्री को अवगत कराया है कि क्षेत्र में विद्युत लाईने घरों को छुते हुए जा रही है जिससे कभी भी कोई दुर्घना हो सकती है। इसके लिए उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिये है कि वह क्षेत्र का निरीक्षण कर जो लाईने घरों के पास से जा रही है उन्हे ठीक करे तथा जो खम्भे खराब हो गये है उन्हे तुरन्त बदला जाय। मंत्री द्वारा ब्रहमपुरी, ब्राहमणवाला एवं सेवला कला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर इन क्षेत्रों मे बिछाई जा रही सीवरेज लाईनों का स्थलीय निरीक्षण कर कराये जा रहे कार्यो का जायजा लिया तथा क्षेत्र में सडकों के किनारे बनी नालियों में कुडा करटक से बद होने तथा नालियों से पानी की निकासी न होने पर मंत्री द्वारा नाराजगी जाहीर करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे क्षेत्र में बंद पडी नालियों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें,, ताकि पानी की निकासी ठीक तरह से हो तथा लोगों के घरों पानी न घुसने पाये। उन्होने क्षेत्रीय जनता से भी अपेक्षा की है कि वे अपने घरों केे आस-पास की नालियों की साफ सफाई स्वयं करे तथा नालियों में किसी प्रकार का कच्चरा न डालें।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता ए.डी.बी. विनय कुमार, पार्षद सीताराम पार्षद तौसिर, सुनील कुमार, हयात खान, अहसान भाई, विनोद, अराफत खान, असलम, प्रधान प्रतिनिधि सेवला कला सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।