देहरादून: कृषि उत्पादन मण्डी समिति, देहरादून के विस्तारीकरण में दि025.04.15 से दि027.04.15 तक आयोजित हो रहे कृषक मेले में आये किसानों द्वारा मा0 अध्यक्ष, मण्डी समिति, देहरादून, श्री रविन्द्र सिंह आनन्द जी को प्रस्तुत पत्रों को मीडिया से साझा किया, जिसमें उन्होने बताया कि कृषकों द्वारा अपने क्षेत्र में सी0सी0 सडक निर्माण हेतु प्रार्थना की गयी है, जिस हेतु उक्त कृषक समस्याओं को मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड के समक्ष उठाने के लिए उन्होने कृषको को आस्वस्त किया।
अध्यक्ष, श्री रविन्द्र सिंह आनन्द जी ने अवगत कराया कि मण्डी समिति के इतिहास में ऐसा प्रथम प्रयास किया गया कि समस्त कृषि सम्बन्धित विभागों को मण्डी समिति के प्रागंण में कृषको के हितार्थ एक मेले का आयोजन मण्डी समिति द्वारा किया गया, जिसके द्वारा कृषक बंधु सरकार द्वारा उनके हितार्थ चालायी जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत हो सके साथ ही उन्होने इस बात पर जोर दिया कि मेले का उद्देश्य किसानों द्वारा की जा रही परम्परागत खेती से हटकर कुछ उत्पाद जैसे चाय, सुगंध पौधा जैसी खेती करे ताकि उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ हो सकें। अध्यक्ष, श्री रविन्द्र सिंह आनन्द जी द्वारा अवगत कराया कि मण्डी समिति कृषकों को उनकी आवक हेतु बाजार प्रदान करती है जिसमें प्रतिदिन कृषक, व्यापारी एवं कृषि कार्य में लगे लोग मण्डी समिति में आगमन करते है ऐसे में कृषि सम्बन्धित अन्य विभागों को अपनी योजनओं आदि की सूचना सुगमता से कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु मण्डी समिति द्वारा कृषक मेला अयोजित करने का प्रथम सफल प्रयास किया गया।