हरिद्वार/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कृषको के सम्मेलन में कहा कि कृषको के विकास के बिना हम महाशक्ति नही बन सकते। दूधाधारी चैक पर राधाकृष्ण धाम मे आयोजित भारत कृषक समाज सम्मेलन मे उन्होंने कहा कि कृषको को हर प्रकार की सब्सिडी देकर मजबूत करना होगा। कृषको को न्यूनतम समर्थन मूल्य बढे हुए दर पर देना होगा, तभी फसल की पैदावार बढेगी, कृषको का हित सुरक्षित रहेगा। भारत कृषक समाज सम्मेलन को कृषको हेतु किये जाने वाले प्रयास में उत्प्रेक का कार्य करने वाला बताया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि कृषक जहां पहले जमींदारों, शाहूकारों से संघर्ष करता था, अब वह नीतिकारों से संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृषको के विकास हेतु अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों में कृषि शिक्षा के साथ-साथ मृदा को सवस्थ्य रखने के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड बना रही है। दूग्ध व्यवसायियों को अच्छा दाम दिलाने का प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर दर्जाधारी मंत्री राजेन्द्र कुमार, पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी, मंडी परिषद अध्यक्ष संजय चैपडा, अमरीश कुमार, संस्था के अध्यक्ष अजयवीर जााखड, कृषि विशेषज्ञ देवेन्द्र शर्मा इत्यादि थे।