देहरादून: आयुध निर्माणी देहरादून मे आज दिनांक 23.03.2015 को प्रातः 8 बजे नव गठित ट्रेड यूनियन बहुजन कर्मचारी संघ आयुध निर्माणी देहरादून ने अपनी प्रथम द्वार सभा आयोजित कर निर्माणी की चैथी यूनियन का धमाके दार आगज किया। सभा में लगभग चार सौ कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर यूनियन द्वारा समस्त कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण किया गया।
बहुजन कर्मचारी संघ आयुध निर्माणी देहरादून की प्रथम द्वार सभा को एन0पी0डी0ई0एफ0 फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव टी0यू0सी0सी0 के राष्ट्रीय महामंत्री मा0 एस0पी0 तिवारी जी व फैडरेशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मा0 संजय कुमार यादव तथा राष्ट्रीय संगठन सचिव मा0 उज्जवल एस0 चैधरी ने संबोधित करते हुए सरकार की मजदूर विरोधी नीतियो पर प्रहार करते हुए नई पेंशन स्किम,रक्षा उत्पादन क्षेत्र में एफ0डी0आई0, एंव निजीकरण का पुरजोर विरोध करते हुए रेलवे के समान अनुकम्पा के आधार पर मृतक के अश्रितो को 100 प्रतिशत नियुक्ति देने की मांग की।
द्वार सभा का संचालन बहुजन कर्मचारी संघ के महामंत्री मा0 इन्दर सिंह जी एंव धन्यवाद प्रस्ताव यूनियन के प्रघान मा0 उमेश चन्द विरोद्य ने किया।
सभा के पश्चात सभी फैडरेशन लीडर एंव यूनियन के समस्त पदाधिकरियों ने निर्माणी के महाप्रबन्धक से बैठक कर निर्माणी के उत्पादन को बढ़ाने व कर्मचारियों से जुड़ी समस्यायों के समाधान पर चर्चा की महाप्रबन्धक महोदय ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
द्वार सभा मे बहुजन कमचारी संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ वरिष्ठ सहयोगी मा0 मोहन लाल, वेदप्रकाश, गणेश सिंह, एंव यूनियन के पदाधिकारी मा0 चन्द्रपाल सिंह, धीरज शंखवार, अनिल कुमार टोंक, सीताराम, हरिराज सिंह, एस0के हनुमन्त, कैलाश चन्द, ओमपाल सिंह, राजवीर सिंह, उमा, केशव कुमार व समस्त कार्यकरणी सदस्य उपस्थित रहे।