देहरादून: जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्रपोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की प्रासंगिकता जांचने एवं आवश्यक नई योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करने विषयक विकासभवन में चल रही 2 दिवसीय कार्यशाला के समापन के दिन अपर सचिव नियोजन, रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, जिला विकास विभाग, सैनिक कल्याण, उद्यान, भेषज, मत्स्य, दुग्ध विकास, सहकारिता, गन्ना विकास, ग्रामीण एवं लघु उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम विभाग, सूचना विभाग एवं सेवायोजन विभागों का प्रस्तुतीकरण का अवलोकन, समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान अपर सचिव नियोजन ने कहा कि समान कार्य वाले विभाग समन्वय से कार्य करें, ताकि योजना निर्माण में व्यय की पुनरावृत्ति न हो तथा कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रह जाय।
अपर सचिव नियोजन रंजीत कुमार सिन्हा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये, कि ऐसी नवाचार योजना प्रस्तावित करें, जो अधिक उपयोगी एवं रोजगारपरक हों। उन्होने कहा कि योजनाएं ठोस एवं गुणवत्तायुक्त होनी चाहिए। उन्होने अनुपयोगी योजनाओं के प्रस्तावों को आगामी योजना में सम्मिलित न करने के निर्देश देते हुए उपादेय योजनाए ही नवाचार योजना के रूप में प्रस्तुत करने हेतु प्रस्ताव मांगे तथा उन्हे समयबद्धता से पूर्ण करने के निर्देश समीक्षा के दौरान दिये।
अपर सचिव नियोजन श्री सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग से नगर क्षेत्र के अन्तर्गत स्थापित स्वास्थ्य उप केन्द्र की सूची मांगते हुए उनका आकस्मिक निरीक्षण करने को कहा। उन्होने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान क्लस्टर में कृषि गतिविधिया चलाने व प्रतिभागी किसानों का आर्थिक स्तर ऊंचा करने हेतु रणनीति के तहत कार्य करने के निर्देश दिये। रेशम विभाग की समीक्षा करते श्री सिन्हा द्वारा रेशम विभाग के अधिकारी को सभावाला स्थित रेशम फार्म दिखाने के निर्देश दिये। सूचना विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रस्तुतीकरण के दौरान श्री सिन्हा ने निर्देश दिये कि सूचना विभाग अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए विभागों की योजना का प्रचार-प्रसार भी करें तथा विभागों के अधिकारी को अपने विभागों की योजना से सम्बन्धित जानकारी निरन्तर सूचना विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि शत्प्रतिशत् पात्रों को योजना का लाभ मिले।
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, निदेशक अर्थ एवं सख्या वाई.एस पांगती, अपर निदेशक श्री सुशील कुमार, संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या मनोज पंत, वरिष्ठ शोध अधिकारी राज्य योजना आयोग दीवानी राम, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल कुमार शाह, अर्थ एवं संख्याधिकारी मुख्यालय मनीष राणा, अपर जिला संख्याधिकारी पी.एस तोमर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।