लखनऊ: उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्र ने उत्तरी विधान सभा क्षेत्र में पक्का पुल (हार्डिंग बिज्र) के समीप बनने वाले नये प्रस्तावित पुल के स्थल का दौरा किया। श्री मिश्र ने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नये पुल का निर्माण पक्का पुल की तर्ज पर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नये पुल का डिजायन हार्डिंग बिज्र की तरह होना चाहिए। नया बनने वाला पुल मजबूती के साथ बनाया जाना चाहिए।
श्री मिश्र ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुराने पुल की लाइटिंग व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए।पेयजल के लीकेज को तुरन्त ठीक किया जाए। पाइप लाइन को कनसील्ड किया जाए। हार्डिंग बिज्र का सुन्दरीकरण यथाशीघ्र किया जाना चहिए। गोमती नदी के बन्धे को चैड़ा करने के लिए अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया। इस अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।