देहरादून: ओरियन्टल बैंक आॅफ काॅमर्स ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (ओ0बी0सी0आर0सेटी0) देहरादून की जिलास्तरीय आर.सेटी सलाहकार समिति (डी.एल.आर.ए.सी) की बैठक चैयरमैन ओ.बी.सी.आर.सेटी/जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण संस्थान में रोजमर्रा के आवश्यक सेवाओं यथा कम्प्युटर हार्डवेयर, मोबाइल रिपेयर, एसी व रेफ्रीजरेटर रिपेयरिंग आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाय। उन्होने प्रशिक्षित बेराजगारों को बैंक से लोन दिलाकर स्वरोजगार शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ऐसे प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करने की व्यवस्था भी करवाई जाय, जिससे लोगों को दक्ष श्रमिक मिलेगें जिससे अच्छी सेवाएं प्राप्त होगी, जो वर्तमान में नही मिल रही है तथा जिसकी व्यापक मांग है। उन्होने प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण हेतु तत्काल भूमि चिन्हित करने के निर्देश निदेशक ओ.बी.सी.आर.सेटी अनिल कुमार सिंह को दिये।
जिलाधिकारी ने समिति द्वारा 2015-16 के वार्षिक प्रशिक्षण योजना के सम्बन्ध में जानकारी चाहने पर निदेशक ओ.बी.सी.आर.सेटी अनिल कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 12 कोर्स कराये जाने है, जिसमें कम्प्युटर बेसिक, डेरी फार्मिंग, ब्यूटी पार्लर, एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग आदि कोर्स तथा विभिन्न कोर्स जो कि 416 दिन चलेगा, जिसमें लगभग 780 युवक/युवतियों को निशुल्क विभिन्न स्वरोजगार से जुड़े प्रशिक्षण दिये जायगें। जिसमें लगभग 34 लाख 42 हजार 200 रू0 की धनराशि व्यय होगी।
बैठक में महाप्रबन्धक ओ.बी.सी.आर.सेटी एस.के ढल, जिला अग्रणी कार्यालय से अंकुश झाम, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड एम.के मिश्रा आदि उपस्थित थे।