11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

देहरादून स्थित राज्य के प्रथम साईबर क्राईम पुलिस थाने का विधिवत् उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया

उत्तराखंड

देहरादून: श्री हरीश रावत, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड द्वारा आज दिनांक 25.03.2015 को गांधी रोड देहरादून स्थित राज्य के प्रथम साईबर क्राईम पुलिस थाने का विधिवत् उद्घाटन श्री प्रीतम सिंह, मा0गृहमंत्री, उत्तराखण्ड की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। साईबर अपराधों के पंजीकरण एवं विवेचन हेतु पृथक पुलिस थाने का गठन करने वाला उत्तराखण्ड भारतवर्ष के चुनिन्दा राज्यों में से एक है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य में आई0टी0एक्ट-2000 एवं आई0टी0एक्ट-2008 (संशोधित) के अन्तर्गत साईबर अपराधों की रोकथाम के लिये शासन द्वारा दिनांक21.01.2015 को साईबर क्राईम पुलिस थाना स्थापित किये जाने की अधिसूचना निर्गत की गयी थी। पुलिस महानिदेशक द्वारा साईबर क्राईम पुलिस थाने का निरीक्षण कर साईबर अपराधों के कुशल अन्वेशण हेतु निर्देषित करते हुए इसे जन सामान्य के प्रति संवेदनशील बनाने एवं साईबर अपराध से पीडि़त व्यक्तियों को रैमेडिकल सोल्यूशन प्रदान करने हेतु कहा गया। श्री सिद्धू द्वारा वर्तमान में भादवि के सामान्य अपराधों के अनावरण में भी सूचना एवं तकनीकी (सैल्यूलर डिटेल्स/साईबर लिंक्स) के महत्वपूर्ण योगदान के दृष्टिगत साईबर प्रिवेन्षन मैकेनिज्म एवं रिसोर्स बिल्डिंग की आवश्यकता पर बल दिया गया।

     साईबर थाने की स्थापना के उपरान्त साईबर स्पेस का प्रयोग कर की गयी धोखाधड़ी/इससे सम्बन्धित अपराधों से पीडि़त व्यक्तियों की शिकायतों पर अभियोग पंजीकरण कर विधिसम्म्त कार्यवाही एवं राज्य के विभिन्न थानों में पंजीकृत साईबर अपराधों की विवेचना में सहयोग आदि की कार्यवाही व्यावसायिक दक्षता के साथ सम्पन्न किया जाना सम्भव हो सकेगा। साईबर अपराधों की विवेचना हेतु थाने पर तीन टीमें नियुक्त है जिनका पर्यवेक्षण एक पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

     राज्य में साईबर अपराधों के मद्देनजर साईबर अभियोगों के पंजीकरण/विवेचन/निस्तारण हेतु पृथक साईबर थाने की आवश्यकता काफी समय से अपेक्षित थी। थाने के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक एस0टी0एफ0 श्री ए0पी0 अंशुमन द्वारा साईबर थाना स्थापित करने की आवश्यकता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए थाने के प्रभावी रूप से कार्य सम्पादन हेतु एक एस0ओ0पी0प्रस्तुत की गयी। श्री अंशुमन द्वारा कहा गया कि नवस्थापित सीसीपीएस द्वारा राज्य के अन्य थाना क्षेत्रों में आई0टी0एक्ट से आच्छादित होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में तकनीकी सहयोग का कार्य भी सम्पादित किया जायेगा।

      इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा एसडीआरएफ के न्यूज लैटर का भी विमोचन किया गया जिसमे एसडीआरएफ द्वारा वर्ष 2014 में किये गये सराहनीय कार्यो एवं उपलब्धियों का विवरण अंकित है।

कार्यक्रम में श्री राजकुमार, माननीय विधायक, राजपुर, देहरादून, श्री एस0 के0 भगत पुलिस महानिदेशक, सतर्कता, श्री एम0एच0 खान, प्रमुख सचिव गृह, श्री अनिल के0 रतूड़ी, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून एवं व्यवस्था, श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, श्री संजय गुन्ज्याल, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री सतीश कुमार शुक्ल, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, डा0 सदानन्द दाते ए0आई0जी0 (पी0/एम0) मुख्यालय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More