देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को देहरादून मंे साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बहुत कम राज्य है जहां साईबर थाने खुले हैं। आज हम साईबर क्राइम डिटेक्शन के क्षेत्र में चुनिन्दा राज्यों में शामिल है। हमारा प्रयास हैं कि हम यहां पर अच्छा प्रशिक्षण देंगे, योग्य प्रशिक्षको व विशेषज्ञों के माध्यम से सेमिनार आयोजित कर इसमें दक्षता प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि साईबर क्राइम को रोकने के लिए यह पुलिस स्टेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि सूचना क्रांति के वर्तमान दौर में साईबर क्राइम की रोकथाम जरूरी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पुलिस स्टेशन बेहतर पुलिस स्टेशन साबित होगा तथा अन्य जनपदों के लिए प्रेरणा के साथ ही प्रशिक्षण देने में भी सहायक होगा। उन्होंने कहा कि हमारे यहा क्राइम डिटेक्शन का रेस्यू अन्य राज्यों की अपेक्षा अच्छा है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर एसडीआरएफ के न्यूज लेटर का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि आपदा राहत एवं अन्य आयोजनों में इस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस आधुनिकरण के लिए यथा संभव सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह, विधायक राजकुमार, प्रमुख सचिव गृह एम.एच. खान, पुलिस महानिदेशक बी.एस.सिद्धू सचिव गृह विनोद शर्मा सहित पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।