देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को कालिका मार्ग स्थित मां कालिका भवन पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रदेशवासियांे की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सिद्धपीठ मां भ्रदकाली के दिव्य प्रांगण में मां जगदम्बा के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
भवन श्री कालिका माता समिति के तत्वाधान में आयोजित 62वें वार्षिक ध्वजारोहण महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री रावत शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने परमाध्यक्ष अनन्त विभूषित परम पूज्य बालयोगी श्री सर्वदास जी महाराज से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।