हल्द्वानी/देहरादून: राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी को आदर्श महिला महाविद्यालय बनाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोडेगी। इस महाविद्यालय को महिला सशक्तिकरण की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए व्यवसायिक शिक्षा से जोडा जायेगा, ताकि यहाँ से अध्ययन कर समाज में सेवा करने जाने वाली छात्राएं व्यवसायिक हुनर के साथ अपना व अपने परिवार का आर्थिक विकास भी कर सके। यह विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नवाबी रोड स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्रा सम्मान समारोह में व्यक्त किये। श्री रावत ने उच्च शिक्षा निदेशक बीसी मैलकानी तथा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य जीएस बिष्ट को निर्देश दिये कि वे व्यवसायिक शिक्षा का पाठ्यक्रम तैयार करें तथा आगामी सत्र से अन्य विषयों के साथ ही व्यवसायिक शिक्षा भी इस महाविद्यालय में प्रारम्भ करें। महिला महाविद्यालय के लिए किसी भी प्रकार के वित्तीय संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।
उन्होनंें कहा कि प्रदेश सरकार में आगामी वित्तीय वर्ष में हल्द्वानी महिला डिग्री कालेज के लिए पृथक से बजट प्राविधान किया है। श्री रावत ने कहा कि श्रेष्ठ एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा की दिशा में हम प्रयासरत हैं। इस दिशा में सरकारी प्रयासों में स्वयंसेवी संस्थाओं एवं शिक्षा विशेषज्ञों को भी सहयोग करना होगा। प्रदेश सरकार ने प्राथमिक विद्यालय से लेकर महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, पाॅलिटेक्निक, आईटीआई के जरिए दी जा रही शिक्षा में सरकार के सहयोग का भी जिक्र किया। उन्होनेें कहा कि हमारे जमाने में शिक्षा अभावों में होती थी, लेकिन आज हमारे प्रदेश में शिक्षा के अच्छे व सुन्दर भवन, प्रयोगशालाएं तथा ई-ऐजुकेशन की व्यवस्था है। आज के विद्यार्थी ई-ऐजुकेशन के माध्यम से पूरेे विश्व से जुडे हैं। हमारा प्रयास है कि हम प्रदेश में अच्छी शिक्षा एवं संस्कारवान छात्र-छात्राएं तैयार करें, ताकि वे प्रदेश व राष्ट्र सेवा में आगे आयें।
श्री रावत ने कहा कि हल्द्वानी का राजकीय महिला महाविद्यालय इन्दिरा प्रियदर्शनी कालेज आॅफ कामर्स के नाम से जाना जायेगा। इसके लिए सरकार ने सैद्धान्तिक सहमति दे दी है। इसमें बीकाम एवं एमकाम की कक्षाओं के अलावा संगीत, चित्रकला, कम्प्यूटर, व्यायाम शिक्षा, आदि विषय भी शामिल किये जायेंगे, वहीं महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए स्टेडियम भी बनाया जायेगा। श्री रावत ने हल्द्वानी स्थित आर्य ललित कन्या इण्टर कालेज में आगामी सत्र से काॅमर्स विषय प्रारम्भ किये जाने की भी घोषणा की।
अध्यक्षीय सम्बोधन में उच्चशिक्षा मंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखण्ड को शिक्षा के हब के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। उन्होनंे कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों को एक्सीलेन्सिी की दिशा में काम करने को कहा गया है। हमारे विश्वविद्यालय कामर्स, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, जडी-बूटी, आयुर्वेंद पर आधारित विज्ञान, जल संरक्षण एवं संवर्द्धन जैसे विषयों पर कार्य करेंगे। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। डा0 हृदयेश ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष में उच्च शिक्षा के लिए 178.56 करोड के बजट का प्राविधान किया गया है।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में श्रम मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, अध्यक्ष आपदा प्रबन्ध प्रयाग भट्ट, सदस्य मलिन बस्ती समिति खजान पाण्डे, अध्यक्ष मण्डी सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक नारायण पाल सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
5 comments