देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कलैक्टेट सभागार में स्टाफ बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने सभी पटल सहायकों को निर्देश दिये कि जिस-2 के पटल पर जो कार्य लम्बित है उनका त्वरित गति से निस्तारण कर अवगत करायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक प्रभारी तहसीलदार 31 मार्च तक राजस्व वसूली किसी भी दशा में शत् प्रतिशत् करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये जो वसूली में अभी तक लम्बित मामले है उनका भी त्वरित गति से 31 मार्च तक शत् प्रतिशत् राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करें तथा राजस्व वसूली के लिए दैनिक समीक्षा करने के निर्देश दिये ।
बैठक में उप जिलाधिकारी डोईवाला (आई.ए.एस) वन्दना, अपर जिलाधिकारी वि/रा प्रतापशाह, अपर जिलाधिकारी (प्रशा) झरना कमठान, समस्त उप जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पटल सहायक उपस्थित थे।
5 comments