देहरादून: जनपद में भिक्षावृत्ति रोकने के उद्देश्य से गठित डैगन फोर्स द्वारा नगर मजिस्टेट एल.एन मिश्रा एवं नोडल अधिकारी डैगन फोर्स कमाण्डेट होमगार्ड राहुल सचान के नेतृत्व में आज एन्टी बैगिंग एक्ट के तहत सघन अभियान चलाकर शहर के विभिन्न चाराहों एवं रेलवे एवं बस स्टेशन से 40 भिाखारियों को पकड़ा गया।
जिनमें बच्चे, महिलाएं एवं पुरूष थे सभी को पकड़ कर चुक्खुवाला स्थित रैन बसेरा लाया गया। इन भिखारियों के जनपद के प्रमुख चैराहों जिनमें दिला राम चैक, घंण्टाघर, दर्शन लाल चैक, बल्लुपुर चैक, प्रिंस चैक तथा रेलवे स्टेशन एवं आई.एस.बीटी से पकड़ा गया। जिनमें बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द्ध किया जायेगा। जिनके परिजनों के बारे में जानकारी नही मिलेगी उन्हे चाइल्ड लाइन संस्था की ओर से विद्यालयों में पढाने एवं रहने की व्यवस्था की जायेगी।
इसी क्रम में कलैक्ट्रट परिसर स्थित कैंटीन से 2 बाल मजदूरों को पकड़ कर बाल विकास कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती किरन उल्फत गोयल के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उनके परिजनों को बुलाकार बच्चों को परिजनों को सौंपा गया।
इस कार्य के दौरान ड्रेगन फोर्स के सदस्य राम बहादुर, खुशीराम मौर्य, आप्रेशन स्माईल टीम के सदस्यों सहित चाइल्ड चाइन संस्था के सदस्य मौजूद थे।