देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से विधान सभा स्थित उनके कार्यालय में उत्तराखण्ड आन्दोलकारी मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। आन्दोलनकारी मंच के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा आन्दोलनकारियों की भावना के अनुरूप में सदन में विधेयक पेश किया गया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार आन्दोलनकारियों की भावना का सम्मान करती है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हम प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो विधेयक पेश किया गया था, उसमें कुछ और सुधार करने की आवश्यकता महसूस हुई। इसी को देखते हुए हमने विधेयक वापस लिया, जिसे अप्रैल माह में आयोजित होने वाले विशेष सत्र में फिर से लाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने सभी आन्दोलनकारियों से अपील की कि वे राज्य के विकास में अपना सक्रिय योगदान दे।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड आन्दोलकारी मंच के रामलाल खण्डूड़ी, मोहन खत्री, प्रदीप कुकरेती, क्रांति कुकरेती, धनंजय घिल्डियाल, गणेश शाह, वीरेन्द्र गुसांई, लक्ष्मण भण्डारी, अव्वल सिंह रावत, गोकुल शाह आदि उपस्थित थे।