18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राजकीय इण्टर कालेज कर्णप्रयाग में आयोजित मेले में दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ करते हुएः मुख्यमंत्री

उत्तराखंड
देहरादून/चमोली: कर्णप्रयाग चारधाम यात्रा का सन्धि स्थल है इसका बहुत बड़ा महात्म्य है यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कर्णप्रयाग में आयोजित तीन दिवसीय पौराणिक बैशाखी मेला का उद्घाटन अवसर पर कही।

आज राजकीय इण्टर कालेज कर्णप्रयाग में आयोजित मेले का शुभारम्भ मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जनसभा को सम्भोधित करते हुए उन्होंने कहा धन का सही सदुपयोग हो इसके लिए कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज इस प्रदेश में अन्य राज्यों की अपेक्षा शिक्षण संस्थान, तकनीकी विद्यालयों की संख्या ज्यादा है तथा आने वाले समय में विश्वविद्यालयों की संख्या भी बढ़ जायेगी। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों तथा शिक्षकों का प्रत्येक गाॅव में षिक्षा का माहौल बनाने की अपील की। उन्होंने आर्थिकी में सुधार के लिए कृषि, जड़ी-बूटी, पुष्पोत्पादन, फलोत्पादन के क्षेत्र में प्रभावी नीति बनाने की आवष्यकता पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता प्रदेश में कृषि क्षेत्र को आर्थिकी का मुख्य आधार बनाना है कहा कि पलायन को रोकने के लिए पर्वतीय खेती को पुनर्जीवित करना होगा। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि कलस्टर आधारित खेती व हाॅर्टीकल्चर को बढ़ावा देने के लिए चार कलस्टर गढ़वाल मण्ड़ल तथा चार कलस्टर कुमाॅऊ मण्ड़ल में बनाये जायेंगे। जल संरक्षण के लिए चाल-खाल बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए वाटर बोनस दिया जायेगा। मंड़ुवा, रामदाना, फाफर, चैलाई के उत्पादन पर भी बोनस दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति का गुण बना रहे इसके लिए दस्तकारी को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने जंगली जानवरों सुअर, बन्दरों से निजात दिलाने के लिए बन्दर बाढ़े व बाउण्ड़री वाॅल बनाने  का आष्वासन दिया। उन्होंने महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक दुग्ध संघ स्थापित करने की अपील करते हुए कहा कि चारा पत्ती घास व अखरोट के पेड रोपित करने पर सरकार द्वारा तीन साल बाद बोनस दिये जाने की योजना बनायी गयी है।
उन्होंने पात्र लाभार्थियों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा। कर्णप्रयाग में उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विकास खण्ड़ कर्णप्रयाग में लागत धनराशि 4701.95 लाख की स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया जिसमें विकास खण्ड़ शिक्षा अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन, गौचर नगर पेयजल सुदृढ़ीकरण, कर्णप्रयाग नगरीय पेयजल सुदृढ़ीकरण, एड़ीबी द्वारा वित्त पोषित नैनीसैंण मोटर मार्ग का पुनर्निमाण कार्य, एड़ीबी द्वारा वित्त पोषित नौटी से पैठाणी मोटर मार्ग का पुनर्निमाण कार्य और एड़ीबी द्वारा वित्त पोषित गौचर-सिदोली मोटर मार्ग का पुनर्निमाण कार्य सहित छः योजनायें सम्मिलित हैं। इस अवसर पर उन्होंने नगर पंचायत को 50 लाख रू. कर्णप्रयाग नगर पंचायत के लिए कार्य योजना बनाने, मैखुरा में ए.एन.एम सेन्टर, बालिका इण्टर कालेज में 4 अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति सहित एक दर्जन घोषणायें की।
 मुख्यमंत्री ने नन्दप्रयाग में आयोजित दो दिवसीय बैशाखी मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि नन्दप्रयाग क्षेत्र का आजादी में बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सितम्बर माह तक सभी स्कूलों मे शिक्षकों की तैनाती की जायेगी इसके साथ ही डि़ग्री कालेजों के भी शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने बेरोजगारी को दूर करने के लिए गम्भीरता से मनन कर विकास के लिए आगे आने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने नन्दप्रयाग को तहसील का दर्जा दिये जाने की घोषणा सहित तेफना में मिनी स्टेडि़यम, नन्दप्रयाग में बारातघर के लिए 50 लाख रू. की स्वीकृति, मंगरौली में आयुर्वेदिक चिकित्सालय की स्वीकृति, लासी-सरतोली मोटर मार्ग का चैड़ीकरण, घाट नगर पंचायत की स्वीकृति, नन्दप्रयाग-घाट मोटरमार्ग का चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, सरतौली व मासौं में ए.एन.एम सेन्टर, जोषीमठ में मण्ड़ी की स्थापना, माध्यमिक विद्यालय मैठाणा का उच्चीकरण, नन्दप्रयाग इण्टर कालेज में षिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा सहित नीति घाटी की पर्यटन सम्भावनाओं को जाॅचने के लिए एक जाॅच दल भेजने की बात कही।
कर्णप्रयाग में बैशाखी मेले के उद्घाटन अवसर पर उपाध्यक्ष विधानसभा/विधायक कर्णप्रयाग अनसूया प्रसाद मैखुरी, विधायक थराली/संसदीय सचिव ड़ा0 जीतराम, उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम/विधायक बद्रीनाथ राजेन्द्र सिंह भण्ड़ारी, नगर पंचायत अध्यक्ष कर्णप्रयाग सतीष गैरोला, नगर पंचायत अध्यक्ष गौचर मुकेष नेगी सहित जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं जिलाधिकारी अशोक कुमार, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी अजीत गैरोला, उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग विवेक प्रकाश, उपजिलाधिकारी गैरसैंण के एस नेगी आदि मौजूद थे। इधर नन्दप्रयाग बैशाखी मेला उद्घाटन अवसर पर उपाध्यक्ष विधानसभा/विधायक कर्णप्रयाग अनसूया प्रसाद मैखुरी, विधायक थराली/संसदीय सचिव ड़ा0 जीतराम, उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम/विधायक बद्रीनाथ राजेन्द्र सिंह भण्ड़ारी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत लखपत बुटोला, नगर पंचायत अध्यक्ष नन्दप्रयाग किरण रौतेला, ब्लाॅक प्रमुख घाट कर्ण सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सहित जिलाधिकारी अशोक कुमार, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी अजीत गैरोला, उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग विवेक प्रकाश, उपजिलाधिकारी गैरसैंण के एस नेगी, उपजिलाधिकारी चमोली अवधेश कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

4 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More