देहरादून: बाबा साहेब अम्बेडकर जी ने शोषित मानवता को सामाजिक समरसता का रास्ता दिखाया था। यही कारण है कि उनके जयंति को दुनियाभर में सामाजिक उत्थान के प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
बीजापुर में बाबा साहिब अम्बेडकर की फोटो को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बाबा साहिब ने हमारे देश को एक महान संविधान दिया जिसने विभिन्न जातियों, धर्मों व क्षेत्रीय विभिन्नताओं के होते हुए भी हम सभी को एकता के सूत्र में पिरोया। आज हमारा देश विश्वशक्ति बनने की ओर अग्रसर है, इसका काफी श्रेय बाबा साहिब व उनके द्वारा बनाए गए संविधान को है। जिसकी मूल भावना सामाजिक व धार्मिक सौहार्द्र है। राज्य सरकार वर्ष भर समय समय पर बाबा साहिब भीमराव अम्बेडकर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक कार्ययोजना तैयार कर रही है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने घंटाघर स्थित बाबा साहिब अम्बेडकरजी की मूर्ति को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विधायक व संसदीय सचिव मदन बिष्ट, बदं्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल आदि उपस्थित थे।
5 comments