देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह मे आस्ट्रिया के राजदूत श्री बर्नार्ड रैबैट्ज (Bernhard Wrabetz) ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत से चर्चा के दौरान आस्ट्रिया के राजदूत श्री बर्नार्ड ने बताया कि वे उत्तराखण्ड भ्रमण पर थे। इस दौरान उन्होंने यहां के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। यहां की प्राकृतिक सुन्दरता काफी प्रभावित करने वाली है। प्रदेश में पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में विकास की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि आस्ट्रिया में भी पर्वतीय भूभाग है, जो उत्तराखण्ड से काफी मिलता जुलता है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश मंे पर्यटन, शिक्षा, आई.टी. एवं उद्योग क्षेत्र में निवेश के लिए नीतियां बनायी गई है। उन्होंने कहा कि यदि आस्ट्रिया प्रदेश में निवेश का इच्छुक हो, तो राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश में पर्यावरण अनुकूल उद्योग स्थापित किये जाय, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में स्थानीय स्तर पर भी बिजली परियोजनाएं बन सके, इसके लिए नीति बनायी गई है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आस्ट्रिया यदि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को तकनीक आधारित किसी उद्योग में प्रशिक्षण देना चाहे, तो सरकार उसका स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए अच्छा वातावरण तैयार किया गया है। देश-विदेश के उद्यमियों को प्रदेश में उद्योग के लिए आकर्षित किया जा रहा है। इसके लिये सिंगल विण्डो सिस्टम की व्यवस्था भी अमल में लायी गयी है।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव गृह विनोद शर्मा, प्रभारी सचिव आपदा प्रबंधन आर.मीनाक्षी सुन्दरम, महानिदेशक सूचना चन्द्रेश कुमार, मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक राजीव जैन, जनसंपर्क समन्वयक जसबीर रावत आदि उपस्थित थे।