देहरादून: आयुध निर्माणी इस्टेट के मिलन मंदिर में भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराब अम्बेडकर का 124 वां जन्मदिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि अपर महाप्रबधक आयुध निर्माणी ने किया! कार्यक्रम के दौरान एस0सी0/एसटी0 इम्प्लाईज वैलफेयर एसोसिएशन ओ0एफ0डी0 एवं एस0सी0/एसटी0एवं ओ0बी0सी0 इम्प्लाईज वैलफेयर एसोसिएशन ओ0एल0एफ0 ने संयुक्त रूप से प्रातः 8 बजे ओ0एफ0डी0 इस्टेट के मिलन मंदिर में बच्चों के लिये एक निबंध एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया! प्रतियोगिता में आयुध निर्माणी इन्टर कालेज रायपुर, केवी ओएफडी एवं केवी ओएलएफ, द इंडियन एकेडमी सहित कई स्कूलों के बच्चों ने भारी संख्या में बढचढकर हिस्सा लिया जिसके फलस्वरुप बच्चों कोे प्रोत्साहन हेतु उन्हे सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान दोनो निर्माणियों के कर्मचारियों नें जयन्ती की पूर्व संध्या पर निर्माणी इस्टेट में कैंडल मार्च भी निकाला। बाबा साहब की जयन्ती के अवसर कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 700 लोगों ने बाबा साहब के जीवन चरित्र पर आधारित दूनघाटी रंगमंच द्वारा प्रस्तुत नाटक उत्खनन का आन्नद उठाया जिसके द्वारा लोगों को बाबा साहब के द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया! कार्यक्रम में। मुख्य अतिथि सहित चन्द्रपाल,इन्दर सिहॅ मोहनलाल,सुदेश कुमार,कैलाश चन्द,उमेश विरोदय,पवन कुमार,आदेश कुमार,ओमपाम सिहं,महावीर सिंह,देवेन्द्र सिंह ,परमानन्द व अन्य लोग उपस्थित रहे!
4 comments